Karishma Tanna: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ गुरुवार को उनके मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में हुए हादसे पर एक्ट्रेस और उनकी पड़ोसी करिश्मा तन्ना का रिएक्शन सामने आया है. एक्ट्रेस का कहना है कि सैफ के साथ हुआ यह हादसा सभी के लिए एक वेकअप कॉल है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह काफी वक्त से सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कह रही हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो विरल भियानी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें पैपराजी उनसे सैफ के हादसे वाले मामले पर सवाल करती हैं. इसपर एक्ट्रेस कहती हैं कि ‘हां, मुझे पता है. बहुत बुरा लग रहा है. यह सभी के लिए वेकअप कॉल है. यह सच में बहुत खराब बात है. दुख हो रहा है. मैं भी अपनी सिक्योरिटी से बात करती हूं. मेरी कामना है कि सैफ अली खान जल्दी स्वस्थ हों’. सैफ अली खान के हालत की बात करें तो उनकी सर्जरी सफल रही है और अब वह खतरे से बाहर हैं. साथ ही सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने उनके शरीर से 3 इंच लंबी नुकीली चीज निकाली है. अब एक्टर के फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.