Netflix Trending Movies: पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते कई नई फिल्में रिलीज हुईं. जिसमें से कुछ फिल्मों को भारत में सबसे ज्यादा देखा गया है. नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, आज हम आपको टॉप 5 में ट्रेंड होने वाली फिल्मों के नाम बताएंगे. इस लिस्ट में करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ से अनुपम खेर की ‘विजय 69’ भी शामिल हैं.
द बकिंघम मर्डर्स
नेटफ्लिक्स पर पहले नंबर पर ट्रेंड करने वाली करीना कपूर की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ एक हिंदी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. फिल्म की कहानी जासूस बनी करीना कपूर की है, जो अपने बच्चे की मौत के बाद बकिंघमशायर आ जाती है. यहां आकर उसे एक लापता बच्चे की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है.
देवरा
जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. फिल्म में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. थिएटर्स में दर्शकों के अच्छे रिस्पांस के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल मचा रही है. और नंबर 2 पर फिल्म ने अपनी जगह दर्ज कर ली है.
दो पत्ती
कृति सेनन, काजोल और शाहिर शेख की मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘दो पत्ती’ में कृति सेनन डबल रोल के हैं. इस फिल्म की खास बात यह है कि यह फिल्म कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस, ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की डेब्यू फिल्म है, जो 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. और अब इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे हफ्ते अपनी जगह नंबर तीन पर बनाई है.
विजय 69
अनुपम खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म विजय 69 फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसी के साथ फिल्म ने टॉप 5 पर अपनी जगह चौथे नंबर पर पक्की कर ली है. इस फिल्म में अनुपम खेर एक ऐसे बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो मरने से पहले अपने सपनों को पूरा करना चाहता है.
इट एंड्स विद अस
साल 2024 की अमेरिकन रोमांटिक फिल्म ‘इट एंड्स विद अस’ का निर्देशन जस्टिन बाल्डोनी ने किया है. यह फिल्म कोलीन हूवर के पॉपुलर नोवेल पर आधारित है. यह फिल्म अब पांचवें नंबर पर नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहा है
The post Netflix Trending Movies: नेटफ्लिक्स की इन 5 फिल्मों ने मचाई भारत में धूम, आपने देखी क्या appeared first on Prabhat Khabar.