राही-अनुपमा के लिए शो में हुई नई एंट्री, प्रेम की बदलेगी जिंदगी



Anupama Upcoming Twist: स्टारप्लस का शो अनुपमा अपनी जबरदस्त कहानी के दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो के एपिसोड में देखेंगे कि माही अनु को बताती है कि उसे एक शादी के लिए केटरिंग का ऑफर मिला और उसने टेंडर सबमिट भी कर दिया है. यह बात सुनकर राही गुस्सा हो जाती है और ऐसा फैसला लेने पर सवाल उठाती है. गुस्से में माही कहती है कि अनु की रसोई उसकी भी है. अनुपमा बीच में आएगी है और दोनों को शांत करवाने की कोशिश करेगी. हालांकि राही ने क्लियर कर दिया कि उसकी मां को किसी की जरूरत नहीं है. वह खुद काम कर सकती है.

माही को राही से होती है जलन

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में, प्रेम राही को मन ही मन प्यार करता है. वह उसकी तारीफ करते हुए कहता है कि अनु और उसके बिजनेस के लिए वह जो कुछ भी कर रही है, वो काबिले तारीफ है. इस बीच, माही खुद को अलग महसूस करती है और राही पर उसे प्रेम से दूर रखने का आरोप लगाती है. इधर अनुपमा अपनी बेटी की ड्रेस ठीक करने की कोशिश करती है, लेकिन लीला कहती है कि वह बिना मतलब के काम कर रही है, उसे जल्द ही राही को द्वारका भेज देना चाहिए.

Advertisement

अनुपमा में हुई नई एंट्री

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि शो में एक नई एंट्री होती है. दरअसल अनु राधा नाम की बच्ची को घर लेकर आती है. वह प्रेम से उसका ख्याल रखने को कहती है. इधर राधा को देखकर राही को आश्रम में बच्चों के साथ बिताए अपने दिन याद आ जाते हैं. वह धीरे से बच्ची के पास जाती है और उससे दोस्ती करने की कोशिश करती है. राही छोटी बच्ची को कहती है कि उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जल्द ही उसकी मां ठीक हो जाएगी.

Also Read- Anupama के सेट पर मौत की खबर पर प्रेम ने तोड़ी चुप्पी, शिवम खजूरिया बोले- मैंने इस बारे में कुछ…

Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement