Bigg Boss 18 Highlights: Bigg Boss 18 Highlights: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है. जैसे-जैसे हर हफ्ता गुजर रहा है वैसे-वैसे कंटेस्टेंट के लिए नई-नई चुनौती ला रहा है, लेकिन कई कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन से शो में पकड़ बना रखी है. साथ ही वह दर्शकों के दिलों में भी जगह बना रहे हैं. जहां, एक तरफ बीते दिन शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री आदित्य मिस्त्री एलिमिनेट हुईं. वहीं, अब आठवें हफ्ते की पाॅपुलैरिटी लिस्ट भी सामने आ गई है. अब इस लिस्ट में टॉप वन में किस कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई है, आइए बताते हैं.
मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट
ऑरमैक्स मीडिया ने ‘बिग बॉस 18’ के आठवें हफ्ते के टॉप 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहने वाले रजत दलाल दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर शिल्पा शिरोडकर और चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा हैं. पांचवें नंबर पर श्रुतिका अर्जुन ने अपनी जगह बनाई है. बात करें लिस्ट में टॉप वन में जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट की तो आठवें हफ्ते के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट दर्शकों के लाडले विवियन डीसेना हैं.
शो से एलिमिनेट हुआ ये खिलाड़ी
कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ से बीते दिन वाइल्ड कार्ड एंट्री अदिति मिस्ट्री एलिमिनेट हुईं. अदिति से पहले पंड्या स्टोर फेम एक्ट्रेस एलिस कौशिक शो से बाहर हुई थीं.