Breaking News
‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातें

एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन, एसडीओ धालभूम मुख्य अतिथि के रूप में हुईं शामिल

Follow

Published on: 11-01-2025

  • 993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों का किया गया चयन

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार शमिल हुईं। उन्होने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर भविष्य की शुभकामनायें दिया।

मेला में 35 नियोजकों से प्राप्त कुल 3241 रिक्तियों के विरूद्ध अभ्यर्थियों का चयन किया गया। Ram Krishna Forgings Limited, Omni Auto Limited, Sudhisha Foundry, Sriunhat Groups, Dream Steam Digital, ConneQt Corp, Brakes India Limited, Beekay Steel Private Limited, Jamuna Auto Limited इत्यादि के द्वारा कुल 3241 अलग-अलग पदों पर जिसके लिए न्यूनतम योग्तया 8वीं पास से लेकर इन्टर, स्नातक, आई०टी०आई०, डिल्पोमा, बी०टेक तक था। रोजगार मेला में लगभग 2000 अभ्यार्थी शामिल हुए जिसमें कुल 993 बेरोजगार अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट एवं कुल 215 उम्मीदवारों को चयनित किया गया।

श्री अजय कुमार, सहायक निदेशक (नियोजन), अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के साथ-साथ उप निदेशक (नियोजन), जमशेदपुर-सह-मुख्यालय, निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, झारखण्ड के अलावे श्री प्रत्युश शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी, चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम), श्री अलोक कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां, श्री सन्दीप किस्पोट्टा, नियोजन पदाधिकारी किरीबुरू, (पश्चिमी सिंहभूम), सुश्री अनामिका तिकी, नियोजन पदाधिकारी एवं श्री राहुल कुमार, नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर तथा कार्यालय के कर्मियों के देख-रेख में एक दिवसीय मेगा रोजगार मेला का सफल संचालन किया गया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।