- दुर्दशाग्रस्त सड़क ने ली दो लोगो की जान, जिम्मेदार मौन
खीरों(रायबरेली)। विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम बनईमऊ-एकौनी मार्ग मे दो वर्षो से बोल्डर बिखरा पड़ा है। डामरीकृत होना तो दूर डाले गए बोल्डर मे डस्ट डालकर प्रेस तक नहीं किया गया। हाल ये है कि उखड़े पत्थर पर आदमी ही नहीं जानवरो तक का चलना मुश्किल है। इसी बोल्डर पर गिरकर ग्राम एकौनी निवासी कमलेश कुमार व श्रवण कुमार की जाने चली गयी।
ग्राम महिपालपुर, सेवनपुर, किसुनखेड़ा, दुलापुर, बनईमऊ, दुकनहा, नूनैरा, सेहरामऊ, बरी, अजीतपुर, एकौनी,गौनहा सहित दर्जनो गांवो के नागरिकों का आवागमन तहसील मुख्यालय इसी मार्ग से होता है। व्यापारिक मंडी लालगंज होने के कारण क्षेत्र के किसान भी इसी मार्ग से अपनी फसल पहुंचाकर लाभकारी मूल्य प्राप्त करते है। उक्त मार्ग न बनने से क्षेत्रीय नागरिकों मे गहरा आक्रोश व्याप्त है।