पवन कुमार
महराजगंज, रायबरेली। सरकार की मंशा है कि, प्रत्येक गरीब व असहाय व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास से वंचित न रहे तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर पात्र लाभार्थी को लाभ मिले जिससे कि, केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना धरातल पर उतरे और हर लाभार्थी इस योजना से लाभान्वित हो। यह उद्गार आज महराजगंज विकासखंड के ओथी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्टी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह व्यक्त कर रही थी।
बताते चलें कि, महराजगंज विकासखंड के टूक मजरे ओथी गांव में स्थित पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगों के चयन हेतु अनेक विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 356 आवेदन लिए गए। आपको यह भी बता दें कि, टूक मजरे ओथी गांव की आबादी लगभग 3500 है।
जिनमें से पात्र लोगों के चयन हेतु खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह की अध्यक्षता में अनेक विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में पात्र लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन लिए गए। तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह ने कहा कि, विकासखंड के अधिकारी तथा अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी आए हुए आवेदन की जांच कर जल्द ही सूची बनवाए जिससे पात्र लोगों को सरकार की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास दिए जा सके।
इस मौके पर , ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला , प्रधान सुनील कुमार मौर्या , राम फेर, हनुमोन, राकेशकुमार, महेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, ताराचंद, शीतलप्रसाद ,कलावती, विद्यावती ,कुसुमा देवी , रमनाथा, संतोष कुमारी, जगदीश प्रसाद लोधी, अवधेश कुमार मौर्य, पूर्व प्रधान पुट्टू, बाबा राम आधार मौर्या, सुभाष, बबलू प्रजापति, धनंजय मौर्या, राजू सिंह, चंद्रभान सिंह, सत्रोहन आदि मौजूद रहे।