35 की हुईं प्रभास की ग्लैमरस हिरोइन, आज ही OTT पर बिंज वाॅच करें एक्ट्रेस की ये धांसू फिल्में



Tamanna Bhatia Birthday: साउथ से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी खूबसूरती और अभिनय का जादू चलाने वाली तमन्ना भाटिया आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. ऐसे में आज उनके जन्मदिन की खास मौके पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

प्लान ए प्लान बी

तमन्ना भाटिया की साल 2022 की फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ की कहानी निराली नाम की एक ऐसी मैचमेकर के ईद-गिर्द घूमती है, खुद अपने निजी जिंदगी में रोमांस पर अपने विचारों से जूझ रही है, लेकिन दूसरों को उनका प्यार पानी में मदद भी कर रही है. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ रितेश देशमुख की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Advertisement

बबली बाउंसर

तमन्ना भाटिया की साल 2022 की दूसरी बेहतरीन फिल्म बबली बाउंसर में तमन्ना ने बबली नाम की एक लड़की की भूमिका निभाई है जो एक छोटे से शहर से आकर दिल्ली के नाइट क्लब में बाउंसर का काम करती है. मधुर भंडारकर की निर्देशित इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बाहुबली

प्रभास की साल 2015 की बाहुबली: द बिगिनिंग और साल 2017 की बाहुबली: द कन्क्लूजन (2017) में तमन्ना भाटिया ने अवंतिका नाम की एक योद्धा का किरदार निभाया है. इन दोनों ही फिल्मों में तमन्ना की खूबसूरती और सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. यह फिल्म फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

हमशकल्स

अगर आपको कॉमेडी फिल्में पसंद है तो आप तमन्ना भाटिया की साल 2014 की फिल्म ‘हमशकल्स’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस फिल्म का निर्देशन साजिद खान ने किया है.

एंटरटेनमेंट

अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया की साल 2014 की फिल्म एंटरटेनमेंट का निर्देशन साजिद-फरहाद ने किया है, जिसकी कहानी अखिल यानी अक्षय कुमार और एंटरटेनमेंट नाम के एक कुत्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म को आप Zee5 पर देख सकते हैं.

Also Read: Atlee Movies: बेबी जॉन से पहले OTT पर देखें एटली की ये धमाकेदार फिल्में, खूब मजा आएगा





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement