pushpa 2:शुरुआत में फिल्म का टाइटल पुष्पा नहीं चाहते अल्लू अर्जुन.. खुद किया खुलासा



pushpa 2:इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल को रिलीज होने में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. हिंदी दर्शकों के बीच में अभिनेता अल्लू अर्जुन की पहचान पुष्पा नाम से भी बन चुकी है, लेकिन शुरुआत में इस नाम को लेकर वह खुद संशय में थे. इस बात का खुलासा खुद अल्लू अर्जुन ने मुंबई में हुए प्रेस मीट के दौरान किया था. उन्होंने बताया कि उनके निर्देशक मित्र हरिशंकर ने उन्हें कॉल किया था. ऐसे ही बातों बात में उन्हें मैंने बताया था कि फिल्म का नाम पुष्पा है और पोस्टर जल्द ही आनेवाले है . पुष्पा का मतलब फ्लावर होता है .हिंदी ही नहीं तेलुगु में भी . उन्होंने कहा कि मास हीरो के लिए यह नाम बहुत सॉफ्ट है.हीरो का नाम पावरफुल होना चाहिए तो फिल्म का टाइटल बदल दो . मैंने यह बात पुष्पा के पुष्पा के निर्देशक सुकुमार को बतायी.हरिशंकर उनके भी करीबी में से हैं.हमारी बहुत लंबी बातचीत हुई . उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ तुमने इस बारे में मुझसे बात की लेकिन फिल्म का टाइटल नहीं बदलेगा.एक काम करते हैं फिल्म के पोस्टर में जो तुम्हारा लुक रहेगा. वो बहुत ही रफ रखते हैं. जो लोगों के लिए एक शॉक की तरह रहेगा. एक रफ लुक वाला लड़का, जिसका नाम इतना सॉफ्ट हो.यह कंट्रास्ट लोगों को अपील करेगा. वही हुआ भी .

 पुष्पा 2 का लेडीज लुक मेरे करियर का सबसे मुश्किल शॉट

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 के लेडीज लुक वाले पहले पोस्टर पर भी बात की. उन्होंने कहा कि शुरुआत में हम फोटोशूट वो सफारी शूट पहने हुए कर रहे थे क्योंकि पुष्पराज अमीर हो गया है, लेकिन फिर निर्देशक सुकुमार ने कहा कि मजा नहीं आ रहा है. मैंने कहा कि फोटो शूट होने के बाद अब तुम ऐसा बोल रहे हो. सुकुमार ने कहा कि मुझे दर्शकों को शॉक्ड करना है. उन्होंने कहा कि मैं तुमको लेडी का लुक देना चाहता है. सबसे पहले तो मैं ही शॉक्ड हो गया। फर्स्ट डे शूट फेल हो गया.सेकेंड डे भी फेल हो गया था. तीसरे दिन हमने बीट पकड़ा। उसके बाद मुझे समझा कि मेरे मेवरिक निर्देशक मुझसे क्या चाहते हैं. इस लुक में आने में दो घंटे मेकअप में जाते थे. मैं  पिछले २० साल से काम कर रहा हूं.यह मेरा सबसे मुश्किल शॉट था. मैं बस इतना बता सकता हूं क्योंकि ज्यादा बताकर मैं सीन के जादू को कम नहीं करना चाहता हूं.मैं चाहता हूं कि लोग उसे फील करे

Advertisement

पुष्पा 2 की शूटिंग का आखिरी दिन

 पुष्पा 1 और 2 की शूटिंग को मिला दिया जाए तो मैंने लगभग 5 साल इस फिल्म को दिया है.इन पांच सालों में मैंने कोई और फिल्म नहीं की. मैं इस फिल्म के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था क्योंकि मैं अपने आप को क्लीन शेव लुक में देखना चाहता था. मेरे इस लुक की वजह से मेरी बेटी मेरे पास नहीं आती है.उसको मैं किस नहीं कर पाता हूं क्योंकि मेरी दाढ़ी उसको चुभती है. मैंने अपनी बेटी को पिछले 4 सालों से किस नहीं किया है. मुझे लगा था फिल्म जब खत्म होगी तो मुझे बहुत खुशी होगी. मुझसे एक दिन पहले रश्मिका की शूटिंग खत्म हो गई थी. सेट पर वह रो रही थी .मैंने उसे कहा क्यों रो रही हो.उसने कहा कि पिछले 5 साल से मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. इस फिल्म का सेट मेरे घर की तरह है और कास्ट एंड क्रू मेरे परिवार की तरह तो मैं उनको बहुत मिस करने वाली हूं. मैंने उसको जो भाषण होता है. लाइफ गोज ऑन.ये वो बोला. मैं बताना चाहूंगा कि जब मैंने लास्ट डे अपना आखिरी शॉट दिया,तो मैं खुद चुप हो गया. दिल पर कुछ ऐसा भारी सा लगने लगा था. मैंने भी रश्मिका की तरह महसूस किया कि पिछले 5 साल से मैं इन लोगों से मिल रहा हूं. वही चेहरे मैं लगातार देख रहा हूं.अब मैं उनसे इस तरह से नहीं मिल पाऊंगा.

इनके लिए फिल्म की कामयाबी चाहता हूं

पुष्पा 1 के लिए मेरी पहली मीटिंग मेरी ऑफिस में हुई थी. उस वक्त सिर्फ प्लॉट था.उसमें कुछ नहीं बना था . मैंने निर्देशक सुकुमार को कहा कि मुझे यही पर मीटिंग करनी है . उनका उस दिन जन्मदिन था. साल 2020 बात है . मेरे ऑफिस की जगह पर हमने खुले आकाश के नीचे चाय पीते हुए पुष्पा 1 को लेकर डिस्कस किया था.हमने जितना सोचा नहीं था. उससे ज्यादा फिल्म को प्यार मिला और सबसे बड़ी बात नेशनल अवार्ड भी, जो अब तक किसी भी तेलुगु के अभिनेता को नहीं मिला था.मैं चाहता हूं कि पुष्पा 2 पहले वाले से ज्यादा कामयाब रहे और मैं बताना चाहूंगा कि पुष्पा 2 की कामयाबी मैं अपने लिए नहीं बल्कि निर्देशक सुकुमार के लिए चाहता हूं. उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है.यह कामयाबी उनके साथ -साथ मैंने कास्ट एंड क्रू के लिए भी बेहद जरूरी है.



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement