Pushpa 2:पुष्पा 2 की कामयाबी को क्या दोहराएगी यश, प्रभास और रजनीकांत की ये पैन इंडिया फिल्में



pushpa 2:बीते साल रिलीज हुई पुष्पा 2 द रूल का शोर नए साल में भी टिकट खिड़की पर जारी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म दंगल के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ेगी या नहीं. यह चर्चा इनदिनों जोरों पर है. इसके साथ ही यह बातें भी शुरू हो गयी है कि इस साल यानी 2025 में क्या साउथ की कुछ खास पैन इंडिया फिल्में इस कीर्तिमान को दोहरा पाएंगी. आइये जानते हैं कुछ खास पैन इंडिया फिल्मों के बारे में जिनसे टिकट खिड़की पर जबरदस्त पैसों की बारिश होने की उम्मीद है.

टंडेल

अभिनेता नागा चैतन्य के करियर की यह पहली पैन इंडिया फिल्म होगी.इस फिल्म में नागा चैतन्य के साथ साईं पल्लवी की जोड़ी बनी है.यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. फिल्म सिनेमाघरों में वैलेंटाइन वीक यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी।इस फिल्म के निर्देशक कार्तिकेय 2 फेम चंदू मोंडेती हैं.

Advertisement

हरिहर वीरा मल्लू

इस फिल्म का टीजर 2024 में रिलीज किया गया था,लेकिन यह फिल्म इस साल 28 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी वजह फिल्म के अभिनेता पवन कल्याण हैं, जिनकी  राजनीति मसरूफियत की वजह से फिल्म की रिलीज टलती जा रही थी.17 वीं शताब्दी पर फिल्म की कहानी आधारित है. फिल्म में अभिनेता बॉबी देओल क्रूर मुग़लिया शासक के तौर पर दिखेंगे, जबकि पवन कल्याण गरीबों के मसीहा की भूमिका में होंगे.

राजा साहब

पैन इंडिया के लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार अभिनेता प्रभास की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साहब में नजर आएंगे.यह फिल्म  8 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन की भी अहम भूमिका है. फिल्म का निर्देशन और लेखन मारुति ने किया है.

घाटी

बाहुबली फिल्म में देवसेना के किरदार से सभी के दिलों पर राज करने वाली साउथ अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी फिल्म घाटी 18 अप्रैल को  रिलीज होगी. इस फिल्म में वो एक घाटी की रानी की तरह दुश्मनों के छक्के छुड़ाती नजर आएंगी. फिल्म घाटी में अनुष्का शेट्टी के हाव भाव से उनका किरदार काफी गुस्से वाला और रहस्यमयी नजर आ रहा है.इस फिल्म का निर्देशन और लेखन कृष जगरलामुदी ने किया है.फर्स्ट फ्रेम एंटरटेनमेंट के बैनर तले राजीव रेड्डी और साई बाबू जगरलामुदी द्वारा निर्मित इस फिल्म को यूवी क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत किया गया है. 

कुली

मास्टर, विक्रम और कैथी जैसी फिल्मों के निर्देशक लोकेश कनगराज की नए साल में कुली रिलीज होगी.इस फिल्म का चेहरा थलाइवा रजनीकांत होंगे. फिल्म की स्टारकास्ट में नागार्जुन, श्रुति हसन और उपेंद्र का नाम भी शामिल है.खास बात है कि इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में आमिर खान के भी कैमियो की बात सामने आयी है. सोने की तस्करी की कहानी वाली यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 मई को दस्तक देगी.

रेट्रो

साउथ सुपरस्टार सूर्या की बीते साल पैन इंडिया रिलीज फिल्म कंगुवा भले ही दर्शकों को खास पसंद नहीं आयी थी, लेकिन अभिनेता सूर्या इस साल भी पैन इंडिया फिल्म रेट्रो के साथ अपनी दावेदारी दर्शाते नजर आएंगे.  फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें सूर्या का किरदार अपने अपराध से जुड़े अतीत को छोड़कर नयी जिंदगी का वादा करता है. इस फिल्म में अभिनेता सूर्या के साथ पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है.फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ठग ऑफ लाइफ

मणिरत्नम निर्देशित फिल्म ठग ऑफ  लाइफ  गैंगस्टर ड्रामा है.यह फिल्म अभिनेता कमल हसन की 234 फिल्म होगी. इसको लेकर भी काफी चर्चा है.इस फिल्म की पटकथा भी उन्होंने लिखी है. फिल्म में जयम रवि, तृष्णा कृष्णम और ऐश्वर्या लक्ष्मी की भी अहम भूमिका है.

थलापति 69 

इस फिल्म की चर्चा काफी समय से है क्योंकि सुपरस्टार थलपति विजय की यह आखिरी फिल्म होगी. इस फिल्म के बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर फोकस करेंगे.इस फिल्म में विजय के अलावा बॉबी देओल और पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका होगी. फिल्म का निर्देशन विनोद कर रहे हैं. यह फिल्म अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

केडी डी डेविल

प्रेम द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में हैं.इसके अलावा संजय दत्त की भी अहम् भूमिका होगी. इस फिल्म से नोरा फतेही कन्नड़ फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करेंगी. यह फिल्म 1970 के बेंगलुरु में अंडरवर्ल्ड की दहशत कहानी को दर्शाएगा. 

सालार 2

सालार पार्ट 1 दिसंबर 22  साल 2023 में रिलीज हुई थी. उस साल की सफल फिल्मों में शुमार सालार 2 का इन्तजार इस साल खत्म हो जाएगा. इस फिल्म के अभिनेता सुकुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि 2025 तक सालार 2 रिलीज होगी .उन्होंने बताया था कि इस बार पिछली फिल्म के मुकाबले और ज्यादा जबरदस्त एक्शन होगा. फिल्म में अहम् भूमिका अभिनेता प्रभाष की है.  ये फिल्म मूल रूप से दो दोस्तों की कहानी है, जो बाद में दुश्मन बन जाते हैं.

टॉक्सिक

केजीएफ फेम अभिनेता यश की फिल्म टॉक्सिक के फर्स्ट लुक को उनके जन्मदिन यानी 8 जनवरी को रिलीज किया गया था. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म पीरियड ड्रामा फिल्म होगी.जो ड्रग कार्टेल पर आधारित होगी. यह अभिनेता यश के करियर की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.फिल्म में नयनतारा, हुमा कुरैशी, कियारा आडवाणी के होने की भी बात सामने आयी है.फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement