Breaking News
‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातें

Raebareli: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मौत

Published on: 20-11-2024

संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवक की मौत, मचा हड़कंप 

महराजगंज, रायबरेली। बीती रात घर से निकले एक 19 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है।

बताते चले की कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर मजरे जनई गांव निवासी 19 वर्षीय गोविंद कुमार पुत्र श्यामलाल बीती रात 9:00 बजे अपने घर से निकला था काफी खोजबीन के बाद रात में गोविंद कुमार का पता नहीं चल सका सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए जाने लगे तो देखा कि गांव के बाहर एक पेड़ से दुपट्टे के सहारे गोविंद कुमार का शव लटक रहा है।

ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज चंदापुर रवि पवार व कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव आनन फानन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं ग्रामीण व परिजनो का कहना है कि आखिर किन कारणों से गोविंद कुमार ने 19 वर्ष में ही अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है।

यह बात संपूर्ण गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव की चर्चा संपूर्ण क्षेत्र में जोरों पर है। मामले में कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।