Bigg Boss 18 की ट्रॉफी हारने पर रजत दलाल का आया पहला रिएक्शन, कहा- जीवन में सब अलग..



Rajat Dalal Not Winning: बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है और इस सीजन के विनर कोई और नहीं बल्कि करणवीर मेहरा बने हैं. उन्होंने विवियन डिसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की है. एक्टर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख का कैश प्राइज भी मिला है. हालांकि फैंस को उम्मीद थी कि रजत दलाल यह सीजन जीतेंगे, उन्हें बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव सपोर्ट कर रहे थे. यूट्यूबर सेकंड रनरअप रहे अब उन्होंने घर से निकलने के बाद पहला रिएक्शन दिया.

बिग बॉस की ट्रॉफी हारने पर क्या बोले रजत दलाल

रजत दलाल 3 महीने बाद घर से बाहर आ चुके हैं. यूट्यूबर ने अपने हार स्वीकार की ओर कहा कि कुछ चीजें अपने हाथ में नहीं होता है, भाग्य में लिखा होता है ऊपर वाले का कर्म है. किसी का किसी हिसाब से. मेहनत सब करते है, हम भी करते है और सामने वाला भी.

Advertisement

रजत के फैंस हुए नाराज

रजत के ट्रॉफी न जीतने पर फैंस काफी नाराज हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब मैं जियो सिनेमा डिलीट करने जा रहा हूं, कुछ भी देखने लायक नहीं है, सब फिक्स्ड रहता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रजत भाई मेरे नजर में विनर थे हैं और रहेंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “विवियन ओर रजत में से कोई विनर होना चाहिए, कलर्स शुरुआत से ही कारण का सपोर्ट कर रहे हैं… जब जितना होता है तो सीजन क्यों स्टार्ट करते हो पहले ही क्लियर करदो न.” इधर अपनी हार से विवियन डिसेना भी काफी दुखी थे. उनके चेहरे पर भी स्माइल नहीं थी.

यह भी पढ़ें- Vivian Dsena Net Worth: बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनरअप हैं करोड़ों के मालिक, विवियन की नेटवर्थ और अनसुने किस्से जानें

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 18 Winner: करणवीर मेहरा बने इस सीजन के विनर, विवियन डीसेना रहे फर्स्ट रनरअप



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement