रवीना टंडन की बेटी राशा इस स्टारकिड संग करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, पहला पोस्टर आउट



Azaad First Look Out: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भले ही अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू न किया हो, लेकिन अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अदाओं से अक्सर वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्हें दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया, जहां उनके लुक्स की हर तरफ चर्चा हुई. राशा अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं. आज फाइनली स्टारकिड की डेब्यू फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है. साथ ही फिल्म का पोस्टर भी जारी कर दिया गया.

राशा थडानी इस बॉलीवुड फिल्म से करेंगी डेब्यू

राशा थडानी अजय देवगन के भतीजे अमन के साथ आजाद नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. काफी समय से चर्चा थी कि अभिषेक कपूर राशा और अमन को इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले हैं. काफी इंतजार के बाद आज मेकर्स की ओर से फर्स्ट लुक जारी किया गया. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर आजाद का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, “कहानी यारी की… कहानी वफादारी की. कहानी #आजाद की! #टीजर का प्रीमियर इस दिवाली विशेष रूप से सिनेमाघरों में हो रहा है. फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है!”

Advertisement

फैंस ने किया ये कमेंट

राशा थडानी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”स्टारकिड इतनी सुंदर है कि इंडस्ट्री में अपनी मां की तरह ही नाम कमाएगी और एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनेगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”वाह क्या सरप्राइज है… मजा आ गया. एक और स्टारकिड इंडस्ट्री में लॉन्च होगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सबको बधाई.. राशा और अमन की केमिस्ट्री क्या रंग लाती है. ये तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.” रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर की ओर से समर्थित, यह फिल्म अभिषेक नैय्यर और अभिषेक कपूर की ओर से सह-निर्मित है. मूवी अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- राशा थडानी की सादगी और खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस, बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

Also Read- Thama Release Date: स्त्री 2 और मुंज्या के मेकर्स लेकर आ रहे खूनी लव स्टोरी थामा, जानें रिलीज और स्टारकास्ट की डिटेल्स





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement