स्त्री 2 और भूल भुलैया 3 के टूटेंगे रिकॉर्ड्स, जब 14 भाषा में रिलीज होगी 90 करोड़ के बजट वाली फिल्म



Upcoming Movie: साल 2024 में हॉरर कॉमेडी फिल्मों का दबदबा देखने को मिला. जहां साल के शुरुआती 6 महीने में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर कई बड़ी बजट पर बनी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को चकनाचूर किया. वहीं, दूसरी तरफ साल के आखिर में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने रिलीज 1 हफ्ते के अंदर 150 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर कई फिल्मों की बैंड बजाई है. ऐसे में अब इन फिल्मों के बॉक्सऑफिस रिकॉर्ड्स को मात देने के लिए साउथ की एक हॉरर फिल्म तैयार हो गई है. इस फिल्म का नाम ‘कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर’ है.

यहां देखें फिल्म का खतरनाक टीजर-

Advertisement

कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर का टीजर

कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर एक मलयालम फिल्म है, जिसमें जयासूर्या, प्रभुदेवा और अनुष्का शेट्टी जैसेकई बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इस टीजर को देख मालूम पड़ता है कि यह अपकमिंग फिल्म काफी खतरनाक होने वाली है. टीजर में चर्च की रक्षा करने वाली एक दिव्य रोशनी को बचाने के इर्द गिर्द घूमती है. जिसमें प्रभुदेवा की भी झलक दिखाई दी है. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो अब तक इसपर कोई अपडेट सामने नहीं आई है. हालांक, अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और मेकर्स जल्द ही इसके रिलीज डेट से पर्दा उठाएंगे.

14 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

‘कतानार: द वाइल्ड सॉरसरर’ के मेकर्स ने इस फिल्म के माध्यम से आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाने का वादा करते हैं, जिसका अनुभव आपने अब तक नहीं किया होगा. फिल्म के टीजर को देखकर एक बात तय है कि इसमें मेकर्स ने कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है. वहीं, इस फिल्म की शूटिंग लगभग 45,000 स्क्वायर फुट के सेट पर हुई है. सबसे खास बात यह है कि यह फिल्म 90 करोड़ के बजट पर तैयार हुई है, जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 14 भाषाओं में रिलीज होगी. इनमें तमिल, तेलुगू, हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज शामिल हैं.

Also Read: Box Office Report: बाजीराव या रूह बाबा, कमाई के मामले में कौन बना बॉक्स ऑफिस किंग? जानें 8वें दिन का कलेक्शन



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement