Breaking News
अगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिचनासा ने डार्क मैटर: ब्रह्मांड के छिपे ढांचे के बारे में नई जानकारी साझा की है।अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचार

जमशेदपुर : कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

Follow

Published on: 06-02-2025
  • कल्याण विभाग के विद्यालयों तथा अवासीय छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं तथा संरचनाओं के जीर्णोद्धार पर जोर

जमशेदपुर (झारखंड)। समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद समेत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अभियंतागण एवं अन्य संबंधित बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साईकल वितरण, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, बिरसा आवास योजना, वन पट्टा वितरण, कब्रिस्तान, जाहेरस्थान घेराबंदी, छात्रावास निर्माण समेत अन्य विभागीय योजनाओं में अधतन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कल्याण विभाग के विद्यालयों तथा अवासीय छात्रावासों को दुरूस्त करने के लिए तथा उनके जीर्णोद्धार के लिए अभियंता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के साथ में सभी स्कूल तथा छात्रवास का निरीक्षण कर बुनियादी संरचनाओं तथा सुविधाओं के लिए प्राकलन प्रस्ताव तैयार कर भेजने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा की क्रम में प्रथम किस्त के बाद लाभुकों का दूसरा किस्त देने पर जोर देते हुए लाभुकों का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी से जल्द कराने का निदेश दिया। इसके अलावे मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता अनुदान के लाभुकों का नया आवेदन की संख्या सृजित करने को कहा।

साईकल वितरण योजना के तहत फिटेड साईकल का वितरण करने तथा साईकल फिटिंग के लिए मेकेनिक की व्यवस्था करने का निदेश दिया। सरना, मसना, हड़गड़ी, जाहेरस्थान, घेराबंदी आदि के लिए लाभुक समितियों के गठन में तेजी लाने तथा एकरनामा कराते हुए योजना को जल्द पुरा करने का निदेश दिया गया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।