Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

JAMSHEDPUR : रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से बन रही योजनाओं की समीक्षा बैठक

Follow

Published on: 11-07-2025

 

  • हेरिटेज विलेज में अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश, विश्व पर्यटन दिवस पर होगा उद्घाटन

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में हेरिटेज विलेज टूरिज्म प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई । बैठक में घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल क्लस्टर अंतर्गत चेंगजोड़ा गांव में रूर्बन मिशन एवं पर्यटन विभाग के अभिसरण से संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई ।

उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन हेरिटेज म्यूजियम के शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए । उन्होने हेरिटेज विलेज के सुचारू संचालन व्यवस्था के लिए स्थानीय संचालन समिति के गठन का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम प्रधान, बीडीओ घाटशिला एवं कला मंदिर संस्था को संयुक्त रूप से इस समिति के गठन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया।

समिति द्वारा म्यूजियम के रखरखाव, पर्यटकों के मार्गदर्शन, सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन और स्थानीय उत्पादों के प्रदर्शन आदि कार्यों का समुचित संचालन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना के माध्यम से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी आजिविका के स्थायी स्रोत प्राप्त होंगे। साथ ही विश्व पर्यटन दिवस पर हेरिटेज विलेज का उद्घाटन कराये जाने की बात कही ।

साइट की संरचना और बुनियादी सुविधाओं की मजबूती को लेकर उपायुक्त ने हाई मास्ट लाइट, सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छ शौचालय तथा सूचना पट्ट की स्थापना पर विशेष ध्यान देने की बात कही और संबंधित विभागों को क्रियान्वयन में तत्परता लाने के निर्देश दिए। पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा हेरिटेज विलेज के माध्यम से पर्यटन, संस्कृति एवं आजीविका को एकीकृत करने की दिशा में यह एक सशक्त प्रयास है, जो ग्रामीण समावेशी विकास को गति प्रदान करेगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, बीडीओ घाटशिला श्रीमती यूनिका शर्मा, जिला पर्यटन पदाधिकारी श्री अविनेश त्रिपाठी, कला मंदिर संस्था के प्रतिनिधि, एवं संबंधित तकनीकी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।