-प्रतियोगिता में झाँसी जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
आनन्द बॉबी चावला
झांसी। आज दिनांक 19.09.2024 को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झाँसी में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजनांतर्गत एन सी ई आर टी नई दिल्ली द्वारा निर्देशित जनपद स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता 2024 का आयोजन प्रधानाचार्या व कार्यक्रम की नोडल निधि चौहान की अध्यक्षता में किया गया। रोल प्ले प्रतियोगिता की सह नोडल प्रवक्ता असमा ख़ान ने बताया जनपद स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में झाँसी जनपद के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9 के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
जनपद स्तर रोल प्ले प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज झाँसी सतीश कुमार सिंह, प्रधानाचार्या डा॰ राजेंद्र प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज अरुणा अग्रवाल व डिपार्टमेंट ऑफ़ एनवायर्नमेंटल साइंस बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से डा० संदीप आर्या रहे।
जिनके निर्णय से प्रथम स्थान राजकीय इण्टर कॉलेज झाँसी के छात्रों ने प्राप्त किया जिन्होंने नशाख़ोरी व उसके दुष्परिणाम पर अभिनय के माध्यम से समाज को सीख दी, दूसरा स्थान सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झाँसी की छात्राओं ने प्राप्त किया जिन्होंने पोष्टिक आहार और स्वस्थ जीवन पर रोल प्ले किया और तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बबीना की छात्राओं ने प्राप्त किया जिन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा शारीरिक मानसिक वि भावनात्मक एवं लैंगिक विषय पर समाज को सुरक्षित रहने के बारे में अभिनय किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम के प्रत्येक प्रतिभागी को क्रमशः 300 रुपये, 200 रुपये व 150 रुपये नक़द पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही समस्त प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम राजकीय इण्टर कॉलेज झाँसी 26 सितंबर 2024 को राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
कार्यक्रम का संचालन सह नोडल प्रवक्ता असमा ख़ान द्वारा किया गया व आभार रूपवती खोइया द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लेखाकार हीरु गुप्ता, मिलन गुप्ता, सूरज प्रसाद की शिक्षिकाएं मंजूषा सचान, अभिलाषा जैन, प्रीति, कृति चक्रवर्थी, मंजुलिका, कामना, रचना नामदेव, रुचि, कल्पना चौहान, राखी, ज्योति व अन्य उपस्थित रहे।