एआर रहमान की जगह साई अभ्यंकर का नाम, जानें क्यों हुआ बदलाव



Suriya 45: सूर्या और आरजे बालाजी की फिल्म, जिसे फिलहाल Suriya 45 के नाम से जाना जा रहा है, में एक बड़ा बदलाव हुआ है. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट के म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर एआर रहमान को साइन किया गया था, लेकिन अब उनकी जगह युवा म्यूजिक डायरेक्टर साई अभ्यंकर ने ले ली है.

कौन हैं साई अभ्यंकर?

साई अभ्यंकर एक उभरते हुए म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिनका गाना कैची सेरा साल 2024 का सबसे ज्यादा सुना जाने वाला तमिल ट्रैक बन चुका है. यह गाना स्पॉटफाई रैप्ड की लिस्ट में टॉप पर रहा है. साई के पेरेंट्स, सिंगर्स टिप्पू और हरिणी , तमिल म्यूजिक इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं, और साई ने भी अपनी पहचान तेजी से बनाई है.

Advertisement

ड्रीम वारियर पिक्चर्स का अनाउंसमेंट

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने इस बदलाव की अनाउंसमेंट करते हुए एक नया पोस्टर जारी किया. पोस्टर में यह भी खुलासा हुआ कि फिल्म के सिनेमेटोग्राफर जीके विष्णु होंगे, जो निर्देशक एटली के साथ कई हिट प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. हालांकि, यह पहला मौका है जब विष्णु किसी तमिल फिल्म में एटली के बिना काम कर रहे हैं.

एआर रहमान का रिप्लेसमेंट क्यों हुआ?

एआर रहमान को लेकर यह खबर चौंकाने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी जगह साई अभ्यंकर को लाने की वजह शेड्यूलिंग इश्यूज है. कुछ अफवाहों में कहा गया कि रहमान अपनी पर्सनल लाइफ में हो रही परेशानियों के चलते ब्रेक ले रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी खातिजा रहमान और बेटे एआर अमीन ने इन दावों को खारिज किया.

साई अभ्यंकर के लिए मील का पत्थर

सूर्या 45 साई अभ्यंकर के करियर में एक बड़ा कदम है. इसके अलावा, वह राघव लॉरेंस की फिल्म Benz, जो लोकेश कनागराज सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, में भी बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं.

Also Read: Pushpa 2: IMDb की ग्लोबल लिस्ट में नंबर 1 भारतीय फिल्म, दूसरे नंबर पर भी साउथ इंडियन सुपरस्टार का जलवा

Also Read: Top 10 Telugu Films Of 2024: साल 2024 में इन 10 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया राज, आज ही देखें OTT पर





Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement