Bollywood vs South Cinema: सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ के प्रमोशन के दौरान कहा कि उनकी फिल्में साउथ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं, क्योंकि वहां के दर्शक बॉलीवुड फिल्मों को उतना नहीं अपनाते, जितना नॉर्थ इंडिया में साउथ की फिल्मों को पसंद किया जाता है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ”सड़क पर लोग भाई, भाई कहकर बुलाते हैं, लेकिन जब मेरी फिल्म थिएटर में आती है, तो देखने नहीं जाते.”
क्यों नॉर्थ की फिल्में साउथ में नहीं करती अच्छा बिजनेस
सलमान ने यह भी बताया कि जिस तरह हिंदी के दर्शक रजनीकांत, चिरंजीवी, सूर्या और राम चरण की फिल्में देखने जाते हैं, वैसे साउथ के दर्शक बॉलीवुड के लिए नहीं करते. उनके मुताबिक, ”हम वहां की फिल्में देखते हैं, इसलिए वे हिट होती हैं, लेकिन हमारे लिए वे थिएटर तक नहीं जाते.” भाईजान का यह बयान इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ रहा है.
बॉलीवुड-साउथ स्टार्स साथ क्यों नहीं करते हैं काम
जब सलमान खान से पूछा गया कि बॉलीवुड फिल्मों में साउथ के स्टार्स को कास्ट क्यों नहीं किया जाता, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी चीज एक दमदार स्क्रिप्ट है, लेकिन असली परेशानी बजट को लेकर आती है. उन्होंने कहा, ”बात पैसे की होती है. वहां के एक्टर्स भारी भरकम फीस लेते हैं और हम भी. ऐसे में जब दोनों इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स को साथ लाया जाए, तो फिल्म बनाना एक बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है.” सलमान ने यह भी बताया कि अगर कोई भारी-भरकम स्केल की फिल्म बने, जैसे ‘रामायण’, तो उसमें दोनों इंडस्ट्री के एक्टर्स को एक साथ लाने का मौका मिल सकता है.
सिकंदर और एल2 की ईद पर भिड़ंत
सलमान खान नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की बात कर रहे थे, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी राम और सीता के किरदार में नजर आएंगे, जबकि यश रावण का रोल निभएंगे. फिल्म सिकंदर की बात करें तो सलमान की आने वाली फिल्म एक पैन-इंडिया कास्ट के साथ बनाई गई है. इसमें रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, अंजिनी धवन और शर्मन जोशी भी नजर आएंगे. ईद के मौके पर, 30 मार्च को रिलीज होने वाली यह फिल्म मोहनलाल की ‘एल2: एमपुराण’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.
यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा