Metro In Dino Box Office Collection Day 5: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ को रिलीज हुए अब पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म दर्शकों को खास तौर पर प्रभावित नहीं कर पाई है. स्टारकास्ट में अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे बड़े नाम होने के बावजूद, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है. अब फिल्म को रिलीज हुए पांच दिन हो गए. ऐसे में आइए बताते हैं डे 5 को फिल्म की कमाई कितनी रही.
पांचवें दिन ‘मेट्रो इन डिनो’ की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार (डे 5) को फिल्म ने महज 0.05 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 19.05 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक बदलाव हो सकता है.
बॉक्स ऑफिस पर टक्कर में पिछड़ी
‘मेट्रो इन डिनो’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘सितारे जमीन पर’, ‘कन्नप्पा’ और ‘मां’ जैसी बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. कमजोर ओपनिंग और गिरता हुआ ग्राफ साफ संकेत देता है कि फिल्म लंबी रेस का घोड़ा साबित नहीं हो रही.
मेट्रो इन-दिनों का डे वाइज कलेक्शन
Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 3.35 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 6 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 3: 1.53 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 4: 2.25 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection Day 5: 0.05 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection: 19.05 करोड़
फिल्म की थीम और म्यूजिक
‘मेट्रो इन डिनो’ की कहानी चार जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अलग-अलग शहरों में रिश्तों की पेचीदगियों, प्यार, करियर और कमिटमेंट जैसे मुद्दों से जूझते हैं. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है, जो फिल्म की एक पॉजिटिव झलक बनकर सामने आता है.