हम रहें या ना रहें, लेकिन आने वाली पीढ़ी यहां के इतिहास से रूबरू होगी: श्री चम्पाई सोरेन
सरायकेला (झारखंड)। मुख्यमंत्री ने सरायकेला में स्वतंत्रता सेनानी, ओड़िया कवि तथा सामाजिक कार्यकर्ता उत्कलमणि गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्कलमणि गोपबंधु दास आदर्श टाउन हॉल भवन का उद्घाटन किया।
करीब ₹334 करोड़ की 220 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ। इसमें 16 योजनाओं का उद्घाटन एवं 204 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरायकेला ने कदम बढ़ाया।खरकई नदी पर होगा मरीन ड्राइव का निर्माण।
मुख्यमंत्री ने कहा हम आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं। पुरानी व्यवस्था में क्यों रहें! परिवर्तन होगा। यहां पार्क, मरीन ड्राइव, धार्मिक स्थलों का विकास समेत अन्य कार्य होंगे।