- मात्र 08 घंटे के भीतर चोरी की घटनाओं का किया सफल अनावरण
शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे वाछित अभियुक्तों व अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान व शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) व अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) शशांक सिंह के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (कृष्णानगर) विनय कुमार द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक (सरोजनीनगर) शैलेन्द्र गिरि के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत सु०अ०स० 216/2024 धारा 457/380 भादवि० व मु०अ०स० 217/2024 धारा 457/380 भादवि के अनावरण हेतु गठित टीम के क्रम में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम व पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की सर्विलास संयुक्त टीम मुकदमा उपरोक्त माल मुल्जिमान की तलाश पतारसी सुरागरसी में मामूर थी कि मुखबिर की सूचना पर से अभियुक्तगण 01. परमेश्वर पुत्र शबरु 02. आकाश पुत्र नन्कऊ यादव व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार संरक्षण में लिया गया।
जिनके कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमों में चोरी किए गये माल की बरामदगी हुई। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण बाल अपचारी को अतर्गत धारा 457/380/411 भादवि से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
पहले अभियुक्तगण एवं बाल अपचारी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 24/25/05/2024 की रात्रि में यूनियन बैंक आफ इंडिया (स्थित मेट्रो स्टेशन अमौसी के पास) के सटे प्लाट की दीवार की सेंधमारी कर अंदर प्रवेश कर बैंक से बैंक का एक मोबाइल एवं 14 छोटी बड़ी टोटी स्टील की, 33 छोटी बड़ी चाबियां, 03 किलो तार ताबा जला हुआ, 05 अदद एनड्रायड मोबाइल (जिसमे 01 अदद मोबाइल यूनियन बैंक आफ इंडिया से चोरी किया हुआ). 02 दुपट्टे नीले रंग के 01 शर्ट चेकदार, 01 अदद बांका, 01 सूजा, 01 अदद पाना, 160 अदद टोकन यूनियन बैंक चोरी कर लेना बताया गया।
उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 216/2024 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत होकर विवेचनाधीन है। दूसरा अभियुक्तगण एंव बाल अपचारी द्वारा पूछताछ पर एमआरपी ट्रेंडिंग फर्म स्थित टीपीनगर से दिनांक 17/18/05/2024 की रात्रि में उक्त फर्म के आफिस के पीछे लगे इग्जाश फेन काटकर फर्म में प्रवेश का फर्म से रुपये एंव तीन पिस्टन चोरी करना स्वीकार किया गया।