- हटा से पुष्पेन्द्र रैकवार कि रिपोर्ट
- हटा/ आपको बता दें राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ मनानें जाने जनपद पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष में बैठक संपन्न हुईजिसमें उपस्थित अधिकारीएसडीएम राकेश मरकाम,की अध्यक्षता एवं जनपद पंचायत सीईओ बीएस यादव,
- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी छिरौल्या, नायब तहसीलदार शिवराम चढ़ार,सीएमओ राजेन्द्र खरे,व जेलरनागेन्द्र चौधरी, शिक्षा विभाग बीईओ बीआरसी प्राचार्यों व नगर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
- जिसमे एसडीएम द्वारा पूर्व के कार्यक्रमो की भांति इस बार बेहतर तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कमेटियों में संसोधन कर दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर बारिस के मौसम को देखते हुए टेंट विद्युत व बैठक व्यवस्था में सुधार करने के लिए नियुक्त किए गये
- अधिकारियो को निर्देशित किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत मार्च फास्ट किया जावेगा जिसकी तैयारियो हेतु सीएम राइज के एनसीसी आफीसर व नवोदय विद्यालय को तैयारियो के लिए निर्देश दिए गये। वहीं सांस्कृतिक आयोजन को लेकर शिशु स्तर से लेकर हाई स्कूल स्तर तक चयन के लिए 11 अगस्त की तारीख सुनिश्चित की गई परंतुसांस्कृतिक प्रस्तुतियो पर संगीत एवं साउंड पर देश भक्ति गीतो पर स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुतियों को लेकर संशय बना हुआ है
- जिसमें एसडीएम द्वारा प्रायवेट स्कूलो के प्रमुखो की बैठक लेकर उस पर निर्णय लिया जाएगा।