Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लेटेस्ट एपिसोड से दर्शक अपनी नजर नहीं हटा पाएगे. भिड़े ने अपनी बेटी सोनू के लिए एक लड़का पसंद कर लिया है. हालांकि सोनू इस रिश्ते से खुश नहीं है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट एपिसोड हर दिन के साथ और भी ज्यादा रोमांचक हो गया है. सीरियल में दिखाया जा रहा कि सोनू की शादी के लिए भिड़े एक रिश्ता लेकर आता है. लड़के वाले उसे देखने आते हैं. इस दौरान सोनू काफी परेशान दिखती है. सोनू की सगाई एक लड़के से फिक्स हो जाती है. उन दोनों की सगाई हो जाती है. हालांकि सोनू इस सगाई से बिल्कुल खुश नहीं दिखती और वह काफी परेशान होती है. दूसरी तरफ टप्पू का भी हाल बुरा है. इस बीच शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोनू के होने वाले पति को देख टप्पू के चेहरे से उड़ी हवाइयां
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक वीडियो सामने आया है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. वीडियो में टप्पू, गोली, गोगी और पिंकू नजर आते हैं. वीडियो में सोनू को जो लड़का देखने आया होता है, वह दिखता है. जिसके बाद टप्पू से उसके दोस्त कहते हैं कि लगता है कि टप्पू को जो लड़का देखने आने वाला था, वह यही लड़का है. दिखने में तो अच्छा दिखता है. इसके बाद गोगी कहता है कि वह लड़का सोनू के साथ अच्छा नहीं दिखेगा. फिर गोली, टप्पू से पूछता है, क्या लगता है तुम्हें. कुछ बोल क्यों नहीं रहा. इसके बाद दिखाया जाता है कि वह लड़का अपने परिवार के साथ सोनू के घर जाता है. ये सब सुनकर टप्पू के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है और वह खुद को एक कमरे में बंद कर लेता है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
जानें कौन निभाता है टप्पू का किरदार तारक मेहता शो में
साल 2023 में नितीश भलूनी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एंट्री लिया था. उन्होंने राज अनादकट को रिप्लेस किया था. सबसे पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभाते थे और उसके बाद राज अनादकट ने उनकी जगह ली. भव्य साल 2008 में तारक मेहता शो से जुड़े थे. उस समय उन्हें प्रति एपिसोड 10,000 रुपये मिलते थे. वह उस वक्त सबसे ज्यादा फीस पाने वाले चाइल्ड कलाकार बन गए थे. हालांकि साल 2017 में उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया था.