Breaking News
अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार

खीरों कस्बे पक्के तालाब पर श्रीकृष्ण ने नाग मंथन के साथ किया कंस का वध

Published on: 17-09-2024

एसके सोनी

रायबरेली। खीरों कस्बा मे हर साल की भाँति इस वर्ष भी सोमवार को जल विहार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे विशाल झाकिया व बाजे-गाजे के साथ पूरे कस्बा क्षेत्र मे भ्रमण करवाकर कस्बा चौराहा स्थित पक्के तलाब पर कृष्ण की लीलाओ को दर्शाते हुये कंश वध किया गया। यह जल विहार कार्यक्रम पिछले 84 सालों से लगातार आयोजित होता चला रहा है, स्व: बिहारी लाल द्वारा रामलीला कमेटी की नींव रखी गई थी। जिसके बैनर तले कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते है। वही अध्यक्ष की कमान महेश शर्मा हांथ व महामंत्री गंगा सेवक, कोषाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता के हांथ है।

जानकारी के अनुसार खीरों कस्बे का मशहूर जल विहार उत्सव लगभग पिछले 84 सालो से संस्थापक स्वर्गीय बिहारी लाल शर्मा के द्वारा डाली गयी परम्परा के अनुरूप उनके परिजनो एंव कमेटी के सदस्यो के सौजन्य से प्रतिवर्ष श्री कृष्ण की लीलाओ का मंचन किया जाता है । इस बार भी नन्हें-मुन्हे बच्चे कृष्ण लीलाओ का प्रदर्शन करते हुए उनकी दर्जनो झांकिया निकाल कर कस्बे का भ्रमण करवाकर मेन चौराहा स्थित पक्के तालाब के जल मे नागमंथन के बाद कंस वध किया गया।

साथ ही कस्बे मे रामलीला मैदान पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया। सुंदर झांकियां का दृश्य देखने के लिए आसपास के जिले से लोग पहुंचते हैं। मेले में झूला, विभिन्न खिलौने की दुकान, गोलगप्पे चाट, जलेबी का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सुंदर साज सज्जा कपड़ों के बेहतर परिधान देने वाले पंकज शर्मा, शैलेश शर्मा, विनय शर्मा, राज किशोर पिलोरी, बसंत, सुरेंद्र सविता के साथ संरक्षक बिंदा प्रसाद सोनी, सहित श्याम बाबू गुप्ता, देवेंद्र सविता, नोखे गुप्ता, प्रेम गुप्ता, पालू जायसवाल, राजू सोनी, दीपू शुक्ला, अवध गुप्ता, बरसाती टेंट शाहिद अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे।

इनसेट

खीरों पुलिस का कार्य रहा सराहनीय, चप्पे चप्पे पर रही नजर

ज्ञात हो कि इस बार बारावफात व जलविहार कार्यक्रम एक साथ आयोजित हुआ, हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल कहा जाने वाला खीरों कस्बा के भाईयो ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए पुलिस की निगरानी में सुबह से दोपहर तक जुलूस व दोपहर बाद से देर शाम तक जल विहार कार्यक्रम आयोजित हुआ। खीरों पुलिस ने चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुए दोनो कार्यक्रमो को शांति पूर्वक संपन्न करवाया। जिस पर दोनों कमेटी की ओर से एसएचओ देवेंद्र सिंह भदौरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।