भारत में बीते कुछ दिनों से विमान में बम की धमकी के मामले तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। पीटीआई के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार को सात विमानों में बम होने की धमकी वाला संदेश मिला। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अनेक हवाई अड्डों पर आतंकवाद-रोधी अभ्यास करने पड़े हैं। इस बीच अब सिंगापुर से भी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान जिसे बम की धमकी मिली थी उसे सेफ लैंड कराने के लिए लड़ाकू विमानों को भेजना पड़ गया।
सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने मंगलवार को ट्वीट कर के जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस को एक ईमेल मिला कि सिंगापुर जा रहे विमान AXB684 में बम है। इसके बाद सिंगापुर वायुसेना के दो RSAF F-15SGs लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले गए। इसके बाद प्लेन को रात के लगभग 10.04 बजे सिंगापुर चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया है।
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने बताया है कि हमारी ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस आदि को सक्रिय किया गया है। जमीन पर लैंड करने के बाद एयर इंडिया के विमान को एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। विमान की जांच की जा रही है। सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने वायुसेना को इस कार्य के लिए धन्यवाद कहा है।
दूसरी ओर दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान को कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया है। ये जानकारी एयरलाइन अधिकारी ने दी है। 15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI127 को सुरक्षा संबंधी खतरे के बाद कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया। वहीं, दमन से लखनऊ जा रहे इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।