रायबरेली। जनपद के मनेहरु स्थित राम पाल सिंह स्मृति लॉ कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक यशपाल सिंह एडवोकेट ने सभी को स्मार्टफोन वितरित किए। कार्यक्रम की शुरुवात प्रबंधक यशपाल सिंह एडवोकेट व कोर्डिनेटर कुंवर प्रारूप यश ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर किया।
प्रबंधक यशपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि स्कूलों के छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए स्मार्ट फोन की योजना शासन की प्राथमिकताओं में है और छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने एवं पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। विकास की विभिन्न योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
इसी क्रम में आज छात्रों को स्मार्ट फोन वितरित किए गए । कालेज के कोऑर्डिनेटर अतुल जौहरी एडवोकेट ने बताया कि रामपाल सिंह स्मृति लॉ कालेज में विधि छात्र छात्राओं को कुल 32 फोन वितरित किए गए । फोन वितरण कार्यक्रम के समय लॉ कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।