शमसुलहक ख़ान की रिपोर्ट
SOG टीम बस्ती व थाना वाल्टरगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित रुपये 25000/- की ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक
बस्ती ओमप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर विनय चौहान के निकट पर्यवेक्षण में SOG टीम बस्ती व थाना वाल्टरगंज पुलिस द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 600/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 25000 रूपये का ईनामियां अभियुक्त शुभम गौड़ उर्फ बाबू पुत्र झिनकू निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती दिनांक- 17.04.2024 को समय करीब-21.35 बजे गौरा से पॉलिटेक्निक मोड़ ग्रेस हास्पिटल के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- शुभम गौड़ उर्फ बाबू पुत्र झिनकू निवासी जामडीह पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0 193/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
- मु0अ0सं0 282/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 285/21 धारा 411/413 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 392/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 339/22 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 622/222 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
- मु0अ0सं0 97/23 धारा 174ए भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज दिनेश चन्द चौधरी जनपद बस्ती।
- उ0नि0 जनार्दन प्रसाद प्रभारी SOG जनपद बस्ती ।
- व0उ0नि0 द्वारिका प्रसाद थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
- उ0नि0 रामचरन थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।
- हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खाँ, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार व हे0का0 अभय उपाध्याय SOG टीम जनपद बस्ती
- का0 शिवम यादव व का0 चन्दन कुमार SOG टीम जनपद बस्ती ।
- हे0का0 देवेश यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती ।
- हे0का0 राकेश यादव, का0 रंजीत कन्नौजिया व का0 रोहित यादव थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती ।