Sitaare Zameen Par: निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना की ओर से निर्देशित ‘सितारे जमीन पर’ को ‘तारे जमीन पर’ की अगली कड़ी माना जा रहा है. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म आज रिलीज हो रही है. हालांकि रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियर का रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई पॉपुलर स्टार्स शामिल हुए. शाहरुख खान और सलमान खान ने प्रीमियर में सारा लाइमलाइट बटोर लिया. दोनों आमिर के साथ पोज देते भी दिखे. जेनेलिया देशमुख भी फिल्म का हिस्सा है. अब उनकी फिल्म का उनके पति और एक्टर रितेश देशमुख ने रिव्यू किया है.
रितेश देशमुख ने फिल्म का किया रिव्यू
रेड 2 के विलेन रितेश देशमुख ने एक इंटरव्यू में सितारे जमीन पर का रिव्यू करते हुए कहा, उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “यह एक शानदार फिल्म है. मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है, आमिर और जेनेलिया ने जैसी परफॉर्मेंस दी है उस पर भी गर्व है. ऐसे विषय पर फिल्म बनाना बहुत हिम्मत की बात है.” फिल्म में आमिर और जेनेलिया के अलावा अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा, आशीष पेंडसे, सिमरन मंगेशकर ने काम किया हैं.
सलमान खान- शाहरुख खान ने जीता फैंस का दिल
सितारे जमीन पर के प्रीमियर में शाहरुख खान और सलमान खान नजर आए. सलमान ने ब्लैक टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और डेनिम पैंट पहन रखी थी. भाईजान ने आमिर के साथ फोटोज भी क्लिक करवाई और दोनों एक-दूसरे के साथ काफी मजाक करते दिखे. जबकि किंग खान ब्लैक आउटफिट में दिखे. उन्होंने फिल्म के स्टार कास्ट के साथ पोज दिया और उन्हें अपना सिग्नेचर पोज भी सिखाया. दोनों स्टार्स के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा प्रीमियर में रेखा, तमन्ना, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ भी शामिल हुए.