Breaking News
‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचारभारत ने ईरान की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया। भारत समाचार

शिक्षा, संस्कार और सृजन का संगम बना उच्च प्राथमिक विद्यालय माती का समर कैंप

Follow

Published on: 31-05-2025

रियाज अहमद 

लखनऊ। चिनहट देवा रोड स्थित बाराबंकी के बंकी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय माती में चल रहे समर कैंप में शनिवार को बच्चों ने विविध रचनात्मक, शिक्षाप्रद और मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और जागरूकता का परिचय दिया। पर्यावरण संरक्षण, योग और रचनात्मकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित इस आयोजन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सार्थक पहल की।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती बंदना के उपरांत विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा पौधरोपण किए जाने के साथ हुई, जहां बच्चों ने इमली और गुलमोहर का पौधरोपण किया। वहीं उसकी सुरक्षा को लेकर बच्चों ने हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया। इसके साथ ही जल संरक्षण जैसे ज्वलंत विषय पर रंग-बिरंगे चार्ट बनाकर बच्चों ने “अपने मन की बात, कला आकृति के साथ” प्रस्तुत किया।

वहीं रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘मटकी रंगाई’ गतिविधि में बच्चों ने अपनी कल्पनाशक्ति और कलात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वहीं, पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने की दिशा में ‘गिल्ली चोर’ जैसे खेलों का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों में टीमवर्क, सहभागिता और अनुशासन की भावना विकसित हुई।
एकाग्रता और संतुलन बढ़ाने हेतु ‘आंखें बंद कर लक्ष्य तक पहुंचने’ जैसे रोचक खेलों ने बच्चों को मानसिक रूप से सजग रहने की प्रेरणा एक गतिविधि के माध्यम से कराई गई।

स्वास्थ्य और आत्म-संयम के लिए योग अभ्यास सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम और विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया। इससे बच्चों को मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति का अनुभव हो सके। इस समर कैंप का संचालन प्राथमिक विद्यालय माती के शिक्षा मित्र आनंद प्रताप सिंह और अनुदेशक संगीता विश्वकर्मा द्वारा किया जा रहा है। दोनों शिक्षकों ने बच्चों को आत्मविश्वास, रचनात्मक सोच और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करने में अहम भूमिका निभा रहे है। समर कैंप को लेकर आनन्द प्रताप सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को केवल मनोरंजन प्रदान करना नहीं, बल्कि उन्हें रचनात्मक, शैक्षिक और नैतिक गतिविधियों के माध्यम से सीखने के अवसर देना है। इस तरह की पहल से बच्चों में आत्मविश्वास, सामाजिक जिम्मेदारी और टीमवर्क की भावना विकसित होती है, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है। वहीं ग्राम प्रधान कांती वर्मा ने इस समर कैंप को बच्चों के लिए अविस्मरणीय और उपयोगी बताते हुए इसकी सराहना की और बताया कि बच्चों

को गर्मी की छुट्टियों में मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान अर्जन और व्यक्तित्व विकास का अनूठा अवसर मिल रहा है जिसमें बच्चों का सर्वांगीण विकास भी हो रहा है यह कार्यक्रम वास्तव में सराहनीय है। कार्यक्रम में प्रिया, अजमल, शरद, अहमद, निधि, उम्मेतुबा, प्रीती, दीक्षा, यशी, निशी, शिवा, साजिया बानो, तमन्ना, प्रियांशू, श्रुति, हिमेश सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।