शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील मे अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में बोलते हुए भारत सरकार के शहरी विकास राज्य मंत्री सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर ने नशा मुक्ति के अभियान में अधिवक्ताओं का सहयोग मांगा।
उन्होंने कहा अधिवक्ता समुदाय चाहे तो तहसील परिसर पूर्ण रूप से नशा मुक्त हो सकता है। कौशल किशोर ने अधिवक्ताओं की मांगों पर कहा कि मेरे पास सांसद निधि बची नहीं है हाल बनवाने की जो मांग है वह आगे सांसद बनने पर निधि से करवा दी जाएगी। जो अन्य छोटी-छोटी मांगे हैं उनको पूरा किया जाएगा अधिवक्ताओं ने लाइट, मुख्य गेट के दोनों तरफ नाले को ढकने ,पेयजल की व्यवस्था आदि की मांग मंत्री जी के समक्ष रखी थी।
कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, एसडीएम सचिन कुमार वर्मा , तहसीलदार ,नायब तहसीलदार के अलावा पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन गोविंद नारायण शुक्ला चाचू, गोविंद प्रताप शुक्ला, खुर्शीद आलम, के साथ भारी संख्या में अधिवक्ता गण व क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद रहे।