Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. गोकुलधाम सोसाइटी में हर दिन कोई न कोई नई टेंशन आती है, जो फैंस के घरों में हंसी लेकर आती है. चाहे वह जेठालाल हो या फिर भिड़े, पोपटलाल, टप्पू सेना, सभी अपनी एक्टिंग से खूब हंसाते हैं. अब सीरियल में नई एंट्री होने वाली है. जी हां सोसाइटी में रहने एक फैमिली आ रही है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में होगी नई एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अकपमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि वर्मा जी के घर में एक नई फैमिली रहने के लिए आने वाली है. दरअसल मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो के अनुसार सभी पुरुष मंडली सोडा शॉप पर बैठे रहते हैं. तभी सोढ़ी भिड़े को कहता है कि यह तो खुशी की बात है कि गोकुलधाम सोसाइटी में नई फैमिली रहने आने वाली है. तभी भिड़े कहता है कि खुशी की बात है, लेकिन कौन आने वाला है, कैसे लोग है, यह सब पता होना चाहिए.
वर्मा जी के फ्लैट में आएंगे नए मेहमान
सोढ़ा शॉप पर मौजूद लोग एक के बाद एक सवाल भिड़े से पूछते हैं. जिसमें क्या नई फैमिली भाड़े पर रहने आने वाले हैं, वर्मा जी ने कुछ बताया नहीं. इसपर भिड़े कहते हैं कि ज्यादा पता नहीं, बस वर्मा जी ने यह कहा है कि नई फैमिली रहने आने वाली है. तब जेठालाल पूछते हैं कि उनके रिश्तेदार है, नाम तो पता होगा… वह कहां से आ रहे हैं. भिड़े कंफ्यूज होकर बस पता नहीं कहते हैं.
गोकुलधाम सोसाइटी में दौड़ा करंट
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि कैसे गोकुलधाम सोसाइटी में करंट दौड़ती है और जो भी कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान यूज करता है, उसे शॉक लगता है. इससे वह भिड़े को फोन करते हैं और मीटर बॉक्स ठीक करवाने के लिए कहते हैं, लेकिन भिड़े ने चाबी किसे दी है, इस बात की जानकारी नहीं है. फिर वर्मा जी के यहां काम करने वाला शख्स आता है और सब ठीक करता है.
यह भी पढ़ें- Jaat की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बॉर्डर 2 नहीं OTT फिल्म में नजर आएंगे सनी देओल, मचाएंगे तबाही