Breaking News
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!‘मतदाता एक भाग्य विधाता’: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। भारत समाचार‘बांग्लादेश ने ज़रूरत से ज़्यादा ज़ोर दिया’: बीसीबी के पूर्व सचिव ने टी20 विश्व कप से हटने की आलोचना की | क्रिकेट समाचार

ब‍िजली व‍िभाग का कारनामा, शुरू में ब‍िना एस्टीमेट के दिए कनेक्‍शन, अब नए उपभोक्‍ताओं से तुरंत मांग रहे रुपये

Published on: 18-03-2024
  • अब नए उपभोक्‍ताओं से तुरंत मांग रहे रुपये, लगभग दो लाख का बना दिया स्टीमेट
  • लगभग एक महीने से बिजली अधिकारियों के चक्कर काट रहा उपभोक्ता

सरोजनीनगर, लखनऊ। वाह रे बिजली विभाग करे कोई भरे कोई वाली कहावत बिजली विभाग पर बिलकुल फिट बैठ रही है। उपभोक्ता देवो भव: का स्लोगन भी सिर्फ कागजी ही नजर आ रहा है। बधुवा तालाब सरोजनीनगर के उपभोक्ता ने एक किलोवाट के टमप्रेरी कनेक्शन के लिए 18 फरवरी को नादरगंज बिजलीघर पर आवेदन किया था। झटपट पोर्टल पर आवेदन करने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मौके की जांच की।

इसके बाद उन्हें लगभग दो लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर दे दिया। उपभोक्ता ने कहा कि पहले से 70 लोगों को कनेक्शन बिना एस्टीमेट के दिए गए हैं। खंभे से बल्ली पर तार डालकर आपूर्ति की जा रही है। हमारे हिस्से में दो लाख का खर्च आ रहा है। जबकि कुछ लोगो को मकान के पीछे से भी आपूर्ति दी जा रही है। जब उपभोक्ता ने कहा हमारे मकान के पीछे पोल है तो जेई ने कहा किसी दूसरे के प्लाट से कनेक्शन नहीं दे सकते। सवाल यह उठता है कि बाकी लोगो के कैसे दिया, क्या उनके लिए यह मानक नहीं है।

बाकी दूसरेे लोगों को कनेक्शन बिना खंभे लगाए कैसे दे दिया।तो विभागीय अधिकारियों का तर्क था कि अब तो जो हो चुका है, उसे देखने की जरूरत नहीं है। आपका जितना एस्टीमेट बना है। वह तो जमा कराना पड़ेगा।

इनसेट-

विद्युत चेकिंग के नाम पर जेई ने की महिलाओं से अभद्रता

सरोजनीनगर, लखनऊ। सरोजनीनगर के अलीनगर सुनहरा निवासी सियाराम ने नादरगंज पावर हाउस के जेई राजकुमार यादव के ऊपर विद्युत चेकिंग के नाम पर घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता और अश्लील बातें करने के साथ ही गाली गलौज व अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह से की है।

सियाराम का कहना है कि जेई राजकुमार यादव और उनके साथ कुछ प्राइवेट लोग अक्सर सुबह 5 से 7 बजे के बीच घरों में चेकिंग के नाम पर घुसकर महिलाओं से अभद्रतापूर्ण व्यवहार व अश्लील बातें करने के साथ ही गाली गलौज करते हुए फर्जी तरीके से कटिया के वीडियो दिखाकर लोगों को धमकाते रहते हैं।

आरोप है कि वह फर्जी तरीके से लोगों के यहां 5 किलो वाट की पेनाल्टी भरने और फर्जी एफआईआर करके जीवन बर्बाद करने की धमकी देते हैं। सियाराम का आरोप है कि पूरा मोहल्ला इनसे परेशान है और इनके द्वारा मोहल्ले वालों को फर्जी तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। सियाराम का आरोप है कि विरोध करने पर जेई राजकुमार यह कहते हुए अभद्रतापूर्ण व्यवहार और गाली गलौज करते हैं कि मैं जेई हूं और कभी भी किसी के घर में जाकर चेकिंग कर सकता हूं।

आरोप लगाया कि जई धमकी देते हैं कि कहीं भी शिकायत करने पर कुछ नहीं होगा, क्योकि इससे पहले भी चेकिंग के नाम पर दी माडल पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाली एक महिला ने बिजली कर्मचारीयो पर घर मे घुसकर अश्लील हरकते करने का आरोप लगाते हुए उच्चाधिकारियों की चौखट पर फरियाद की लेकिन दबंग बिजली कर्मचारीयो पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकीं, महिला महीनो दर-दर की ठोकरें खाती रही लेकिन कही भी उसकी सुनवाई नहीं हुई। उसी का नतीजा है कि दुबारा इस तरह की घटना दोहरायी गयी।

क्योंकि वसूली करके ऊपर तक हिस्सा पहुंचाया जाता है। उधर इस मामले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम सेस प्रथम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होने कहा अली नगर सुनहरा से जानकारी मिल रही थी कि कई लोग बिजली चोरी कर रहे है, इसी शिकायत के आधार पर जांच टीम जांच करने गयी थी। जो आरोप महिलाये लगा रही है अगर जांच मे सत्य पाए गए तो कार्यवाही की जाएगी।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।