साल 2025 का पहला हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, रिलीज हुई ये धांसू फिल्में- वेब सीरीज



Friday OTT Releases: साल 2025 का पहला वीकेंड आने वाला है और ऐसे में दर्शक जानना चाहते होंगे कि इस हफ्ते ओटीटी पर क्या रिलीज होने वाली है. इस वीक पुरस्कार विनर फिल्म से लेकर डॉक्यूमेंट्री और कुछ पसंदीदा शो ओटीटी पर रिलीज हो रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद करेंगे. लिस्ट में ऑल वी इमेजिन इज लाइट, गुनाह सीजन 2 शामिल है.

जानें किस ओटीटी पर रिलीज होगी गुनाह सीजन 2

लोकप्रिय वेब सीरीज गुनाह का दूसरा सीजन 3 जनवरी से स्ट्रीम होगी. आप इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसमें सुरभि ज्योति और गश्मीर महाजनी की जोड़ी आपको देखने मिलेगी. अनिल सीनियर ने इसे निर्देशित किया है और इसमें शशांक केतकर और दर्शन पांड्या ने भी काम किया है. मेकर्स को उम्मीद है कि दूसरे सीजन को भी पहले सीजन जितना प्यार मिलेगा.

Advertisement

ऑल वी इमेजिन इज लाइट इस दिन ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

ऑल वी इमेजिन इज लाइट एक फिल्म है, जिसमें पायल कपाड़िया है. मूवी में मलयालम, हिंदी और मराठी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है. इसमें कनी कुसरुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम ने काम किया है. आप इसे डिज्नी+ हॉटस्टार को 3 जनवरी से देख सकते हैं. इसकी स्टोरी दो मलयाली नर्सों प्रभा और अनु की कहानी को दिखाती है.

मिसिंग यू नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

हार्लन कोबेन के 2014 के उपन्यास मिसिंग यू का रूपांतरण है. ये नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी से ही स्ट्रीम हो रही. अगर आप एक ऐसी रोमांचक रहस्य थ्रिलर की तलाश में हैं तो आप इसे देख सकते हैं. इसमें रोजालिंड एलीजर, एशले वाल्टर्स, रिचर्ड आर्मिटेज ने काम किया है.

जानें लॉकरबी: ए सर्च फॉर ट्रुथ किस ओटीटी पर होगी रिलीज

लॉकरबी: ए सर्च फॉर ट्रुथ एक वेब सीरीज है और आप इसे 3 जनवरी से जियोसिनेमा पर देख सकते हैं. इसकी स्टोरी आपके दिल को छू लेगी. इसकी स्टोरी एक पिता की है जो अपनी मरी हुई बेटी के लिए न्याय मांगता है.

यह भी पढ़ें- ये हैं MX Player की 2024 की टॉप 10 हिंदी वेब सीरीज, फ्री में देखें, एक बार शुरू किया तो खत्म करके ही छोड़ेंगे

यह भी पढ़ें- Paatal Lok 2 OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी पाताल लोक 2, यूजर्स बोले- हाथीराम चौधरी से मुलाकात होगी



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement