Breaking News
अमेरिका में शीतकालीन तूफ़ान का कहर: कम से कम 30 मरे, पांच लाख से अधिक बिजली के बिना – वह सब जो आपको जानना आवश्यक हैअमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान: विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी के मौसम के भीषण प्रकोप से कम से कम 25 लोगों की मौत; 750,000 बिजली के बिना रह गएकनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के मार्च में भारत आने की संभावना: एजेंडे में यूरेनियम, व्यापार समझौता; चीन की धुरी के कुछ दिनों बाद आता है‘जो भी उनके खिलाफ आएगा वह पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा’: टी20 विश्व कप से पहले भारत के अपराजेय दिखने पर इरफान पठान ने दुनिया को दी चेतावनी | क्रिकेट समाचारज़मीन में निवेश करने से पहले जानने योग्य 8 महत्वपूर्ण बातेंलाल झंडों के बावजूद, कर्नाटक ने बेंगलुरु में 22 दलित और ओबीसी मठों को 255 करोड़ रुपये की जमीन दी। बेंगलुरु समाचारचीन के शीर्ष जनरल पर आधिकारिक पदोन्नति के बदले अमेरिका को परमाणु रहस्य लीक करने का आरोप: रिपोर्टअभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इतिहास रचा, एलीट क्लब में शामिल हुए | क्रिकेट समाचारअनुभवी पत्रकार और लेखक मार्क टुली का 90 वर्ष की उम्र में निधन | भारत समाचारचोर ने चुराया फोन, देखी प्रेमानंद महाराज जी की फोटो – बिना कुछ कहे लौटा दिया!

समाजवादी विचारधारा का नाम है डा0 लोहिया- इं. वीरेन्द्र यादव

Published on: 12-10-2024

– सपा कार्यालय में डा0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी

रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय में डा0 राम मनोहर लोहिया की पुण्य तिथि मनायी गयी। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी कोे सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि डा0 राम मनोहर लोहिया एक नाम नहीं विचारधारा है। डा0 लोहिया ने सामाजिक बराबरी, राजनैतिक हिस्सेदारी एवं आर्थिक असमानता जैसे विषयों को लेकर अनवरत संघर्ष किया।

डा0 राम मनोहर लोहिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के साथ मिलकर पिछड़े वर्ग एवं दलित वर्ग को जोड़कर उनके हक दिलाने के लिए एक योजना बनाकर काम करने की रूपरेखा तैयार की, लेकिन असमय डा0 अम्बेडकर की मृत्यु हो जाने के कारण योजना आगे नहीं बढ़ सकी, उसी विचारधारा को पी.डी.ए. के रूप में लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगे बढ़ा रहे हैं।

सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने कहा कि डा0 लोहिया ने पंडित नेहरू के खिलाफ फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़कर कांग्रेस की मजबूत किले में दरार डालने का काम किया। अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रज्जू खान ने कहा कि लोहिया जी का मानना था कि जिन्दा कौमे पाँच साल इन्तजार नहीं करती हैं, उन्हें संघर्ष के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।

पूर्व अध्यक्ष आरपी यादव ने कहा कि डा0 लोहिया के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने सन् 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया और उ0प्र0 में सपा की तीन बार सरकार बनायी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव ने कहा कि डा0 लोहिया तीन बनाम तेरह आने की बहस छेड़कर आर्थिक असमानता को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया।

समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि आरक्षण को लेकर डा0 लोहिया ने नारा दिया था कि समाजवादियों ने बांधी गांठ, पिछड़े पावे सौ में साठ।  जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्य ने कहा कि लोहिया जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सत्येश गौतम ने कहा कि लोहिया जी ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने के लिए संघर्ष किया और अपने प्राण गवां दिये, किन्तु विदेश में इलाज कराने नहीं गये। गोष्ठ का संचालन महामन्त्री अरशद खान ने किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नीलेश यादव, बाबा साहब वाहिनी के जिला प्रभारी चन्द्र प्रकाश आजाद, विधान सभा अध्यक्ष हरचन्दपुर राकेश यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अजय यादव, रंजीत यादव, शकील मंसूरी, पिन्टू यादव, जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव, मुशीर अहमद, प्रान्तीय कार्यकारिणी के सदस्य कृपाशंकर यादव, सुरजीत सिंह, शिवबरन यादव, रामसुमेर एडवोकेट, दीपू शुक्ला, सौरभ सिंह एडवोकेट, नरेन्द्र यादव, संदीप सिंह, विनय कुमार यादव, देवतादीन यादव आदि लोगों ने डा0 लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।