Box Office Collection Report: सिनेमाघरों में विक्की कौशल की ‘छावा’ और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ में जंग छिड़ी हुई है. इस रेस में छावा की रफ्तार तेज होते दिखाई पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं दोनों फिल्में मंडे टेस्ट में पास हुई या फेल?
Box Office Collection Report: विक्की कौशल की ‘छावा’ को रिलीज हुए अब 1 महीने हो चुके हैं. इसी बीच 14 मार्च को जॉन अब्रहाम की मच अवेटेड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म को आए अब 4 दिन पुरे हो गए हैं. शानदार ओपनिंग के बाद अब जॉन अब्राहम की फिल्म की रफ्तार सुस्त होते नजर आ रही है. वहीं, छावा अभी अपना कब्जा जमाए हुए हैं. ऐसे में आइए मंडे टेस्ट में किस फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहा और किसने कितना का कलेक्शन किया जानत हैं.
द डिप्लोमैट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘द डिप्लोमैट’ में जॉन अब्राहम के साथ सादिया खतीब और कुमुद मिश्रा अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं. फिल्म में जॉन के किरदार की खूब सराहना हो रही है. 20 करोड़ के कम बजट पर बनी इस फिल्म ने पहले दिन चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, दूसरे दिन और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई. द डिप्लोमैट ने शनिवार और रविवार दोनों ही दिन चार करोड़ 65 लाख रुपये का कारोबार किया. अब इसके चौथे दिन का कलेक्शन भी आ गया है, जिसके अनुसार द डिप्लोमैट ने डे 4 महज 1 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ही फिल्म की अबतक कमाई 14.8 करोड़ रुपये हो गई है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखे है. साथ ही फिल्म ने अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसी के साथ यह विक्की कौशल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले ‘उरी’ ने सबसे ज्यादा सफलता हासिल की थी. अब छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो 32वें दिन इस फिल्म ने 2 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 565.3 करोड़ रुपये हो गई है.