Breaking News
‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 6: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी की फिल्म की नजर दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये पर है |लंबी पारी का अंत सपने के अधूरे रह जाने के साथ हुआ। पुणे समाचार‘उन्हें छूट पसंद है..’: ट्रम्प के सहयोगी का कहना है कि भारत को टैरिफ राहत पाने के लिए रूसी तेल पर और अधिक काम करना होगा‘अगला हमला और भी भयानक होगा’: ट्रम्प की ईरान को सख्त चेतावनी; तेहरान ने बातचीत खारिज कीएयर इंडिया दुर्घटना: सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया। भारत समाचार‘बड़े और कठिन फैसले का इंतजार है’: मनोज तिवारी ने चेतावनी दी कि अगर भारत टी20 विश्व कप का बचाव करने में विफल रहा तो गौतम गंभीर की नौकरी खतरे में पड़ सकती है | क्रिकेट समाचार‘दुर्घटनाओं को निमंत्रण’: मुंबई के पास 4-लेन पुल अचानक घटकर 2 रह गया; एमएमआरडीए ने डिजाइन में खामी से इनकार किया | मुंबई समाचारअगर बच्चे प्रेम विवाह का विकल्प चुनते हैं तो परिवार उनका बहिष्कार करें: एमपी ग्राम पंचायत। इंदौर समाचारखोसला ने एलोन के घोसला पर छापा मारा: तकनीकी कर्मचारियों से मस्क की टेस्ला और स्पेसएक्स छोड़ने का आह्वान किया‘वैश्विक माहौल में उथल-पुथल’: भारत-यूरोपीय संघ ‘ऐतिहासिक’ एफटीए के बाद पीएम मोदी की ‘डबल इंजन’ पिच

ग्राम प्रधान सरोजनी देवी व प्रतिनिधि ने होली पर्व के अवसर पर ग्रामवासियों व पत्रकारों को मिष्ठान वितरित कर होली की शुभकामनाएं दी

Follow

Published on: 17-03-2025
  • होली पर्व पर सम्मान स्वरूप उपहार पाकर खुशी से ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान सरोजनी देवी, प्रधानप्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा को दिया आशीर्वाद
  • क्षेत्रीय पत्रकार भी हुए सम्मानित

इन्द्रराज राजपूत

बाराबंकी। जनपद के विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर चंदी सिंह ग्राम प्रधान सरोजनी देवी व प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने होली पर्व के अवसर पर ग्राम वासियों व पत्रकारों को मिष्ठान वितरित कर होली की शुभकामनाएं दी।आपको बता दें कि अपने ग्राम पंचायत के लोगों के साथ साथ क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया।

वहीं होली की शुभकामनाएं छपे थैले में प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने ग्राम पंचायत के वासियों को चीनी,मैदा,खोया,व मिष्ठान का वितरण हेतु ग्राम वासियों के घर घर जाकर किया गया। साथ ही ग्रामीणों को होली की शुभकामनाएं दी। और मिष्ठान वितरित एवं शुभकामनाएं देने में प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा के साथ कुलदीप कुमार, रमन वर्मा, सत्यनाम वर्मा, रामजीत, बृजेश पाठक आदि रहे। जो मिष्ठान सामग्री वितरित करने में सहयोग करते रहे।

वही सम्मान स्वरूप उपहार पाकर प्रशन्नता से गदगद ग्रामीणों ने भी ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा के प्रति स्नेह जताते हुए उन्हें सपरिवार की होली की बधाई शुभकामनाएं दी। मोहम्मदपुर चंदी सिंह ग्राम प्रधान पद की बाग डोर जब से सरोजनी देवी के हाथ में आई तब से कराए जाने वाले विकास कार्यो से लेकर जनसेवा कार्य में बदलाव देखने को मिलने के चर्चे आम है।

चूंकि होली पर्व के मौके पर ग्रामीणों को उपहार स्वरूप मिष्ठान वितरित करने को बताते हैं कि यह कोई पहला अवसर नहीं रहा। जब होली ,व दीपावली पर्व पर ग्राम पंचायत वासियों को उपहार स्वरूप सम्मान देना सुरेन्द्र सिंह वर्मा के सहजता पूर्ण स्वभाव में है।

इसी नेक कार्य को लेकर प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा न सिर्फ ग्रामीणों में प्रशन्नता के पात्र बन रहे । बल्कि गांव पंचायत में बेहतर कार्य कराए जाने को लेकर ग्राम प्रधान को कई मौकों पर सम्मान पाने का शौभाग्य भी मिला। जिसे लेकर सुरेन्द्र सिंह वर्मा ग्रामीणों द्वारा मिले स्नेह स्वरूप आशिर्वाद का परिणाम बता रहे हैं।

Lokayat Darpan एक स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार मंच है, जहाँ हर ख़बर को सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ प्रस्तुत किया जाता है। हमारा उद्देश्य है देश-दुनिया के महत्वपूर्ण मुद्दों को बेबाकी से सामने लाना और जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना। हम राजनीति, सामाजिक न्याय, मानवाधिकार, शिक्षा, रोजगार, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन और स्थानीय मुद्दों पर विश्वसनीय व ताज़ा अपडेट प्रदान करते हैं।
Lokayat Darpan का मानना है कि पत्रकारिता सिर्फ खबरें दिखाना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और बदलाव की रोशनी फैलाना है। इसलिए हम हर खबर को बिना पक्षपात, तथ्यों और प्रमाणों के साथ प्रकाशित करते हैं।