खीरों कस्बे में पैगंबर -ए -इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश मची धूम

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

कस्बा सहित आसपास के गांवों में जमकर हुई सजावट, बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ निकाला गया जुलूसे मोहम्मदी

सद्दीक खान

रायबरेली। जिले भर मे बारावफात के त्योहार पर जगह जगह मुस्लिम समाज की ओर से सुंदर सजावट कर हजरत मुहम्मद साहब को याद करते हुए
खुशियां मनाई गई। खीरों कस्बे में पैगंबर -ए -इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ निकाला गया।

Advertisement

जगह-जगह नाते पाक की तिलावत की गई। नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने नबी की शान मे नात पढ़कर माहौल को इश्के ए रसूल से रूबरू करा दिया। ज्ञात हो कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे -ए -इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश का दिन बताया जाता है, दुनिया भर में बड़े ही धूमधाम के साथ रोशनी करते हुए हजरत मुहम्मद साहब याद करते हुए जन्मदिन मनाया जाता है। कस्बे के जुलूस में शामिल युवा हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए चल रहे थे।

नसेट

क्या बताते है मौलाना रियाज मिस्बाही व हाफिज जफर आलम

उन्होंने बताया कि यह दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिन की खुशी के रूप रोशनी फैलाते हुए मनाया जाता है, इन्हें इस्लाम में अंतिम नबी माना गया है। इसी क्रम मे खीरो कस्बे के मुस्लिम हाफिज जफर आलम ने बताया कि ये जश्न ए रसूल खीरों कस्बे में कई वर्षों से इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 रवि अव्वल को मनाया जाता है।

खीरों में जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ कस्बे के अलग-अलग क्षेत्र से निकाला जाता है। सभी गांव खीरो, बरौंड़ी, रनापुर पहरौली, सगुनी, पाहो के जुलूस हरिपुर मिर्दहा मे मिलता है। फिर वहां से जुलूस खीरो घूमते हुए फतेह शहीद रहमतऊल्लाह की दरगाह पहुंचता है।

जुलूस -ए- मोहम्मदी की आमद पर मुस्लिम समाज की तरफ से जगह जगह लंगर का इंतज़ाम किया गया जाता है। हिंदू भाइयों की ओर से भी लंगर मे ठंडा शरबत, पानी, फाल, कोल्ड्रिंक्स जलेबी बिस्किट जैसी कई अन्य चीजों का इंतज़ाम किया गया था।

जुलूस में बुजुर्गों और बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खीरों पुलिस भारी पुलिस बल सहित चप्पे चप्पे पर तैनात रहा जिससे शांति पूर्वक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिस पर कमेटी पदाधिकारियों ने एसएचओ देवेंद्र सिंह भदौरिया को धन्यवाद दिया।

उक्त अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र विक्रम सिंह(पंजाबी सिंह),हाफिज सादान खान, हाफिज जुनेद साहब, हाफिज मोहसिन रजा,हाफिज मोहम्मद ओसामा, दीन मोहम्मद, पीर मोहम्मद, मुन्ना, सज्जाद अली, मुन्ना नेता, कय्यूम नेता, सलीम मेडिकल, डॉ समशेर, इरशाद, चीनी नेता,कुन्नू, इरफान,असलम, नफीस अली, अनीस अहमद,नबीद, बरकत अली, सर्वेश सिंह,अतीक अहमद, पप्पू इलेक्ट्रॉनिक्स, मुन्ना मिस्त्री सहित हजारों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement