आसमान में होगा अद्भुत दृश्य, 6 ग्रह एक साथ करेंगे परेड, जानें इसे कैसे देख सकते हैं? – मानवाधिकार मीडिया
अंतरिक्ष में आज यानी मंगलवार की रात एक अहम खगोलीय घटना घटेगी, जिसमें एकसाथ 6 ग्रहों को सीधी लाइन में देखा जा सकेगा यानी छह ग्रह एक साथ परेड करेंगे। इनमें से चार ग्रहों को आप बिना टेलीस्कोप के यानी नग्न आंखों से देख सकेंगे। तो रहिए तैयार आप घर बैठे अंतरिक्ष में इन चार ग्रहों को खुली आंखों से निहार पाएंगे। रिपोर्टों के अनुसार, प्लैनेटरी परेड यानी ग्रहों की परेड 21 जनवरी से शुरू हो रही है और ग्रहों की परेड का यह नजारा भारत समेत पूरी दुनिया में दिखाई देगा।
कब देख सकते हैं ग्रहों की परेड
भारत में आज रात लगभग 8:30 बजे से ग्रहों की यह परेड देखी जा सकेगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह परेड देखने का सबसे बेस्ट टाइम रात 8 बजे से रात 11 बजे के बीच रहेगा। इसके बाद आठ मार्च को यह परेड एक बार फिर आप देख सकेंगे।
कैसे देख सकेंगे प्लानेटरी परेड
प्लानेटरी परेड ग्रहों की एक खास स्थिति होती है जब पृथ्वी समेत कई ग्रह सूर्य के एक तरफ, एक सीध में आ जाते हैं और आसमान में इनकी एक सीधी लाइन सी दिखाई देती है, जिसे प्लेनेटरी अलाइनमेंट कहते हैं। 2025 में यह घटना दो बार होने वाली है। पहली बार आज शुक्र, मंगल, बृहस्पति, शनि, वरुण (नेप्च्यून), और अरुण (यूरेनस) एकसाथ एक सीधी लाइन में दिखने लगेंगे। NASA के अनुसार, आप इनमें से शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि को बिना टेलीस्कोप के देख सकते हैं। लेकिन नेप्च्यून और यूरेनस को देखने के लिए टेलीस्कोप की जरूरत होगी।
अंतरिक्ष में होने वाली ग्रहों की इस परेड को साफ साफ देखने के लिए मौसम का साफ रहना जरूरी होगा, तभी आसमान में आप ये अद्भुत नजारा देख सकेंगे और इसे साफ देखने के लिए ऐसी जगह को चुनें जहां घना अंधेरा हो, रौशनी ज्यादा ना हो।
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link ‘भारत-सऊदी अरब संबंधों का भविष्य उज्ज्वल , इज़राइल और फिलिस्तीन पर दी यह […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में बम की धमकी के बाद सिंगापुर ने […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link इजराइल ने लेबनान में बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह के अड्डे को […]