साल 2024 में OTT पर रहा इन वेब सीरीज का दबदबा, IMDb पर मिली सॉलिड रेटिंग



Look Back 2024: साल 2024 को खत्म होने में महज कुछ ही दिन रह गए हैं. इस साल मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए बहुत कुछ खास रहा क्योंकि इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों-सीरीज ने दर्शकों के दिल पर राज किया. साथ ही IMDb पर भी इन्हें काफी बेहतरीन रेटिंग मिली. ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज लवर हैं, तो आइए आज आज इस साल की टॉप-5 वेब सीरीज पर एक नजर डालते हैं. इनमें सचिव जी की ‘पंचायत सीजन 3’ से लेकर बिब्बो जान की ‘हीरामंडी’ शामिल है.

हीरामंडी: द डायमंड बाजार

Advertisement

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ इस साल की सबसे ज्यादा पॉपुलर और गूगल पर सर्च की गई हिंदी वेब सीरीज है. हीरामंडी को IMDb पर 6.3 रेटिंग मिला है. अगर आप भी इसे देखना चाहते हैं तो यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

मिर्जापुर सीजन 3

कालीन भैया का भौकाल इस साल भी बरकरार रहा. इस साल पंकज त्रिपाठी की इस पॉपुलर वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ, जिसपर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था. IMDb पर इस सीरीज को 8.3 रेटिंग मिला है.

पंचायत 3

IMDb पर 9.0 रेटिंग पाने वाली सचिव जी उर्फ जीतेन्द्र कुमार की वेब सीरीज ‘पंचायत 3‘ को इस साल दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया. इस सीरीज में एक बार फिर फुलेरा गांव, सचिव जी और प्रधान जी की मस्ती देखने को मिली.

ग्यारह ग्यारह

राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य करवा की ‘ग्यारह ग्यारह’ एक इनवेस्टिगेटिव ड्रामा है, जिसे IMDb पर 8.2 रेटिंग मिली है.

सिटाडेल: हनी बनी

सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज सिटाडेल: हनी बनी भी इस साल की दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज में से एक है, जिसे IMDb पर 6.2 रेटिंग मिली है.

Also Read: OTT Adda: क्या आपको आ रही है घरवालों की याद, तो आज ही OTT पर देख डालें ये वेब सीरीज, मन हल्का लगेगा

Also Read: Look Back 2024: साल 2024 की इन 5 साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बरपाया कहर, आज ही OTT पर करें एंजॉय



Source link

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement