वीकेंड से पहले ही शुक्रवार को फूटेगा एंटरटेनमेंट का बॉम्ब, स्ट्रीम होगी ये फिल्में-सीरीज



Friday OTT Release: ओटीटी लवर्स के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास होता है. इस दिन एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देती हैं, जिन्हें देखने के बाद दर्शकों का मूड काफी लाइट हो जाता है. ऐसे में इस शुक्रवार भी एंटरटेनमेंट के रोलर कोस्टर पर सवार होने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि इस दिन एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई फिल्में और सीरीज अपना डिजिटल डेब्यू करेंगी, जिनके इंतजार में दर्शक लंबे समय से आंखे बिछाए बैठे हुए हैं. आइए बताते हैं आपको लिस्ट.

स्वीट ड्रीम्स

कहां देखें- डिज्नी+ हॉटस्टार

एक्ट्रेस मिथिला पालकर और अमोल पराशर की ‘स्वीट ड्रीम्स’ आपको प्यार की दुनिया की सैर करवाने के लिए इस शुक्रवार को डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी, जिसमें एक्टर्स केनी और दीया के रूप में नजर आएंगे, जो अपने सपनों में मिले रोमांटिक पार्टनर को ढूंढने की तलाश में हैं.

शिवरापल्ली

कहां देखें- अमेजन प्राइम वीडियो

अगर आपको जीतेन्द्र कुमार की वेब सीरीज ‘पचायंत’ खूब पसंद आई थी, तो इसी सीरीज के तेलुगु वर्जन ‘शिवरापल्ली’ को नई स्टार कास्ट के साथ इस शुक्रवार अमेजन प्राइम वीडियो पर बिलकुल न मिस करें.

हिसाब बराबर

कहां देखें- जी5

आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी और नील नीतिन मुकेश की मच अवेटेड फिल्म ‘हिसाब बराबर’ इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म का निर्देशन अश्विन धीर ने किया है. फिल्म की कहानी एक भारतीय रेल के टीटी की है, जो एक बड़े स्कैम का पर्दाफाश करता है.

शेफ्टेड

कहां देखें- नेटफ्लिक्स

हॉलीवुड वेब सीरीज ‘शेफ्टेड’ इस शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़े: Jaat Release Date: इस दिन बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स को चकनाचूर करेंगे सनी देओल, सामने आई ‘जाट’ की रिलीज डेट





Source link