- रामपुर में बड़ा हादसा तीन मजदूरों की मौत, मानकों की हो रही थी अनदेखी, मजदूरों की सुरक्षा के लिए नहीं था कोई इंतजाम
- तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को दिया सौंप
डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान
रामपुर। दोराहा रोड़ उत्तराखंण्ड यूपी की सीमा पर स्थित ग्राम शिकारपुर में निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल की पाड़ टूटने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस जांच में ठेकेदार की भारी लापरवाही सामने आ रही है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
दोराहा रोड़ उत्तराखंण्ड यूपी की सीमा पर स्थित ग्राम शिकारपुर निर्माणाधीन होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर तीन मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। तीसरी मंजिल पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थी। मजदूरों को न तो हेलमेट दिया गया था न ही वो सेफ्टी बेल्ट लगाए थे, जिससे हादसा होने पर उन्हें बचाया जा सके।
श्रम कानून के अनुसार निर्माण स्थल पर पर्याप्त सावधानी बरती जानी चाहिए। मजदूरों को हेलमेट पहनना जरूरी होता है। साथ ही सुरक्षा के लिए ऊंचाई पर कार्य करने पर नीचे जाल लगाया जाता है। मजदूरों की कमर में सेफ्टी बेल्ट बांधकर ऊपर रेलिंग आदि में रस्सी बांधी जाती है, लेकिन यहां ऐसे कोई इंतजाम नहीं थे।
पाड़ पर काम कर रहे मजदूरों की पाड़ टूटी और तीनों नीचे आ गिरे। दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीन मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यहां कार्यरत मिस्त्री व मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऊंचाई पर काम करने वाले मजदूरों को न तो हेलमेट दिया गया था और ना ही सुरक्षा के अन्य इंतजाम थे।
आम तौर पर बहुमंजिला इमारतों के निर्माण में लोहे की मजबूत पाइप व पिलर के सहारे पाड़ बांधी जाती है। उनके ऊपर खड़े होकर मिस्त्री व मजदूर अपना काम करते हैं। इसके साथ ही अन्य सुरक्षा उपकरण भी मौजूद होते हैं, लेकिन शिकारपुर बॉर्डर पर निर्माणाधीन होटल पर कमजोर बांस बल्लियों से पाड़ बनाई गई थी। जिसके चलते हुए हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई। शिकारपुर बॉर्डर पर पाड़ टूटने से घटित हुई घटना की जानकारी पर पहुंचे सीओ संगम कुमार व कोतवाल संदीप त्यागी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली।
दोराहा रोड़ उत्तराखंण्ड यूपी के बॉर्डर पर स्थित ग्राम शिकारपुर विकास भारती स्कूल के पास निर्माणाधीन होटल भाजपा नेता का बताया जा रहा है। विकास भारती स्कूल के मालिक चौधरी संसार सिंह की पत्नी भाजपा से दिल्ली में पार्षद रह चुकी हैं।
मजदूर होटल पर लाइटिंग का काम कर रहे थे, लेकिन मजदूरों ने बेल्ट नहीं लगा रखी थी। जिसके कारण हादसा हुआ। होटल मालिक संसार सिंह ने कहा कि मे उनके साथ अस्पताल गया था। मजदूरों के परिवार के साथ पूरी हमदर्दी है। मृतकों के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।