ईरान में जहरीली शराब से त्रासदी: 26 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती। – मानवाधिकार मीडिया
तेहरान: ईरान में मेथनॉल युक्त जहरीला मादक पेय पीने से कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है. आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बुधवार देर रात खबर दी कि जहरीले मेथनॉल के संपर्क में आने के कारण उत्तरी प्रांत माज़ंदरान और गिलान और पश्चिमी प्रांत हमादान के विभिन्न शहरों और कस्बों में पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई। आईआरएनए ने कहा कि जहरीली शराब पीने के बाद सैकड़ों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। रिपोर्ट में मादक पेय पदार्थों का स्रोत स्पष्ट नहीं था।
ईरान में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है
1979 की इस्लामी क्रांति के बाद कट्टरपंथी इस्लामवादियों के सत्ता में आने के बाद से ईरान में शराब की खपत पर आम तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कई ईरानी शराब तस्करों से शराब खरीदते हैं। कुछ लोग व्यक्तिगत उपभोग के लिए घर पर भी शराब बनाते हैं। हाल के वर्षों में ईरान में शराब के सेवन से होने वाली मौतों में काफी वृद्धि हुई है।
यह भी जानिए
पिछले साल 2023 में अक्टूबर महीने के आसपास ईरान में जहरीली शराब के कारण करीब 300 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. वहीं, 40 लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में साफ है कि शराब पर प्रतिबंध तो है लेकिन इसका असर जमीनी स्तर पर नहीं दिख रहा है. 2020 में जहरीली शराब से देश में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link सिंगापुर: टोक्यो जा रहे सिंगापुर एयरलाइंस के विमान की हवा में टूटी विंडशील्ड […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली चीन की तरफदारी में उतरे, किया ये महत्वपूर्ण […]
Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Like WhatsApp Gmail SMS Facebook Messenger Copy Link याह्या सिनवार की मौत पर नेतन्याहू का बड़ा बयान, कहा- ‘इज़राइल ने 7 […]