ट्रांसजेंडर कलाकारों को इस फिल्म में मिला अभिनय का अवसर, सोशल मीडिया से मिली थी पहचान



Movie News यूट्यूब पर इस फिल्म को 43,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ‘बेरोजगार बेटा’ की सफलता अंगिका सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

दीपक राव, भागलपुर

Movie News अंगिका फिल्म बेरोजगार बेटा रिलीज हो गयी है. फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के बीच पसंद की जा रही है. यूट्यूब और फेसबुक पर फिल्म को मिलियन व्यूज मिल चुका है. इतना ही नहीं इस फिल्म में ट्रांसजेंडर कलाकारों को अभिनय का अवसर भी मिला और कलाकारों ने भी दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ा.

फिल्म का निर्देशक सोमेश यादव ने बताया कि जब सेट पर पहुंचे, तो उन्हें एक अधूरी कहानी मिली. फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार नये थे, लेकिन उनमें जुनून की कोई कमी नहीं थी. फिल्म में 35 से अधिक किरदार थे, जो एक बड़ी चुनौती थी. निर्देशक और उनकी टीम ने रात-रात भर जागकर स्क्रीनप्ले लिखा और सुबह शूटिंग की.

फिल्म की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज होने के कुछ ही दिनों में फिल्म को यूट्यूब पर 70,000 और फेसबुक पर एक मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुका है. फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं और उन्हें लाखों व्यूज मिल रहे हैं. फिल्म के निर्देशक सोमेश यादव ने बताया कि समाज के सभी वर्गों को अपनी फिल्म में अभिनय कराना और कला को प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

इसलिए ट्रांसजेंडर कलाकारों को भी मौका दिया गया. फिल्म का दूसरा भाग भी तीन दिन पहले रिलीज हुआ है और उसे भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यूट्यूब पर इसे 43,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ‘बेरोजगार बेटा’ की सफलता अंगिका सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह फिल्म दिखाती है कि अगर आपके पास जुनून और प्रतिभा है, तो आप किसी भी चुनौती को पार कर सकते हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार



Source link