- ट्रैफिक पुलिस ने किया सराहनीय कार्य, युवक को बुलाकर किया बैग उसके हवाले
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में जहा ट्रैफिक पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में भी खड़े होकर भीषण ट्रैफिक जाम को बड़ी मुस्तैदी संभाले हुए है और अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। वही ट्रैफिक पुलिस ने खोया हुए बैग को सुपुर्द करके एक सराहनीय कार्य किया। क्षेत्रीय टीआई आशुतोष त्रिपाठी और सह टीआई अभय राय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान दिन बुधवार की सुबह शहीद पथ टीएसआई प्रवीन त्रिपाठी को पास खड़े एक ऑटो में बैग मिला , जिसमे कुछ दस्तावेज , आई डी कार्ड, कपड़े , एटीएम कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट्स मिले।
टीएसआई प्रवीन त्रिपाठी ने बताया कि मिले आईडी कार्ड से मोबाइल नंबर लेकर तत्काल फोन करके बुलाया और सही सलामत बैग बबलू यादव को सुपुर्द कर दिया । आईडी कार्ड के अनुसार जिसका बैग खो गया था उसका नाम बबलू यादव है, जो जीवनदायनी स्वास्थ्य विभाग लखनऊ का एंबुलेंस कर्मचारी चालक है,जो जाते समय अपना बैग ऑटो में भूल कर चला गया था, उसी समय ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ते ही मौके पर पहुंचकर टीएसआई प्रवीन त्रिपाठी ने बैग को अपने कब्जे में लेकर चेक किया और बबलू यादव को फोन करके बुलाया।
उसे सही सलामत उसका बैग सुपुर्द कर दिया। बैग पाकर बबलू यादव बहुत खुश हुआ और उपस्थित सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बहुत धन्यवाद दिया व भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस कार्यवाही में टीएसआई के साथ सिपाही प्रशांत गंगवार, राजनदीप, सुरेंद्र यादव और दिलीप सिंह भी ड्यूटी के दौरान तैनात रहे।