-इस प्रकार के आयोजनों से चित्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी : डॉ प्रदीप तिवारी
ब्यूरो रिपोर्ट
झांसी। राजकीय संग्रहालय एवं रंग कला समूह के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विविधा एकल कला प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार गौतम उप निदेशक राजकीय संग्रहालय झांसी विशिष्ट अतिथि समाजसेविका डॉ. नीतिशास्त्री , जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी, श्री हरि नारायण त्रिवेदी एवं किशन सोनी वरिष्ठ चित्रकार रहे।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए डा0 मनोज गौतम ने कहा कि यह प्रदर्शनी विभिन्न विषयों पर आधारित अपने सभी विषय को परिभाषित कर रही है। उन्होने यह भी कहा कि कला को किसी परिधि में बांधा नहीं जा सकता है और कला हमेशा स्वछन्द होती है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छुपे हुई कला को बाहर निकालना है।
प्रदर्शनी के कलाकार का नाम परशुराम गुप्ता है। रंग कला समूह लगातार तीन वर्षों से कला की छेत्र में कार्य कर रहा है कभी प्रदर्शनी तो कभी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता है रंग कला समूह के अध्यक्ष हरि नारायण त्रिवेदी हैं एवं उपाध्यक्ष ली परशुराम गुप्ता जी हैं एवं रंग काला समूह की संचालक प्रियंका रिछारिया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि एकल प्रदर्शनी में प्रदर्शित चित्र अत्यन्त प्राकृतिक एवं आकर्षक हैं उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से स्थानीय चित्रकारों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि मिलेगी । डा0 नीति शास़्त्री ने कहा कि विविधा प्रदर्शनी एक अनोखा प्रयास किया गया है इसके लिये संग्रहालय बधाई का पात्र हैं। संग्रहालय नित्य नई प्रतिभाओं को एक मंच दे रहा है और झांसी के कलाकारों के अवसर प्राप्त हो रहा है एक बड़ी उपलब्धि है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 20 सितंबर से 22 सितंबर तक किया जाएगा इसका समय 10 बजे से लेकर 5 बजे तक है तथा दिनांक 22 सितंबर 2024 दिन में 3 बजे इस प्रदर्शनी का समापन किया जाएगा।
कार्यक्रम उपस्थित आर्टिस्ट पवन कुशवाहा झांसी ,पराग गुप्ता , नीरज तिवारी, गार्गी गुप्ता, जतिन गुप्ता, मधुर गुप्ता, रवि गुप्ता, पवन गुप्ता, मेघा श्रीवास्तव, रामकेश पटेल, महेंद्र, प्रीति रिछारिया, साहिबा सिद्ध गी,सलिल चौहान,अशोक अग्रवाल, एडवोकेट हंसराज, बृजलाल राय परशुराम गुप्ता जी के गुरु , मरुधर प्रताप यादव इंजीनियर वीर सिंह यादव, डाक्टर रिंकू , विनोद व्यास, इंजीनियर पंचम सिंह निरंजन, पंडित महेश प्रसाद पस्तोर, प्रणब गोस्वामी, रमेश चंद तिवारी, रितु, दीपक पत्रकार, एवं परशुराम गुप्ता की पत्नी गायत्री गुप्ता, वरिष्ठ चित्रकार कामिनी बघेल, मृदुला सक्सेना, संगीता निरंजन ,आदि कलाकार मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में हमारी प्रदर्शनी के मुख्य कलाकार श्री परशुराम गुप्ता जी ने हमारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।