थाना आशियाना व सर्विलांस टीम के हत्थे चढ़े 2 शातिर लुटेरे स्नैचर

शकील अहमद


लखनऊ। पुलिस आयुक्त एस0बी 0 शिरडकर कमिश्नरेट लखनऊ व पुलिस उप आयुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस उप आयुक्त पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुझ प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह थाना आशियाना द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 नफर अभियन्तागण को गिरफ्तार किया गया।

थाना स्थानीय पर वादिनी गरिमा सिंह चंदेल पुत्री अनिल चंदेल निवासिनी एमएस-2 1666 एलडीए कालोनी, बाना आशियाना लखनऊ ने दिनांक 16.10.2023 को मु0अ0सं0 439/2023 धारा 392 भादवि थाना आशियाना, लखनऊ बनाम दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल सवार प्रकरण दो अज्ञात मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा वादिनी का पर्श छीन लेने के सम्बन्ध पंजीकृत होकर विवेचना उपनिध आनिए संदीप मिश्रा द्वारा की जा रही है।

Advertisement

मुकदमा उपरोक्त में विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अज्ञात अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु माना स्थानीय पर उच्चाधिकारीगणों के आदेश से टीम का गठन हुआ था। दिनांक 18/10/2023 को अनिए अनिए संदीप कुमार मिश्र महमराह उ0नि0 अमरपाल अग्निहोत्री व (क) अभिषेक पटेल व का) धर्मेन्द्र गुर्जर के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जोनल पार्क के गेट के बगल में थाना आशियाना लखनऊ से मुकदमा उपरोक्त चोरी किये गये मोबाइल के साथ एकबारगी दबिश देकर नफर अभियुक्तगणों को पकड़ा गया।

नाम पता पूछने पर अपना नाम पता अभियुक्तगण प्रमोद वर्मा पुत्र प्रदीप वर्मा उम्र करीब 22 वर्ष निवासी 233/255 न्यू इन्द्र पुरी, भोला खेडा याना कृष्णा नगर लखनऊ, नसीम खान उर्फ गोलू पुत्र नियामत खान उम्र करीब 21 वर्ष पत्ता- ओसो नगर कनौसी थाना कृष्णानगर, लखनऊ बताया, जिनके पास से 03. अदद मोबाइल एवं चोरी के मोबाइल की बिक्री का पैसा 600 रु० नगद तथा मोटर साइकिल पल्सर UP 32 DK 2299 बरामद हुआ।

पूछने पर बताय कि हम लोग दिनांक 13/10/2023 की रात 8 बजे स्प्रिंगडेल कालेज थाना आशियाना के सामने से एक महिला से लेडीज पर्स छीना जिसमे एक मोबाइल वनप्लस 10 था तथा दिनांक 06/10/20023 को रात करीब 8:30 बजे गणपति होटल थाना पीजीआई, लखनऊ के पास से जो मोबाइल वीवो वाई 21 एक महिला से लूटे थे. अभियुक्तगणों को उसके जुर्म व जुर्म की धारा 392/411 भादवि से अवगत कराते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस लिया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use
Advertisement