IIFA 2024: अबु धाबी में आईफा 2024 का आयोजन किया गया है, जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. अवॉर्ड शोज के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो से तो फैंस की नजरें नहीं हट रही है. इस वीडियो में दिग्गज एक्ट्रेस रेखा नजर आ रही है. वीडियो में वो डांस करती दिख रही है. अपने डांस मूव्स से एक्ट्रेस ने सारी लाइमलाइट लूट ली. एक्स पर उनके डांस परफॉर्मेंस के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ‘परदेसिया’, ‘पिया तोसे नैना लागे रे’ गाने पर थिरकती दिख रही है. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही है. उनके डांस वीडियोज को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं. 69 साल की रेखा को ऐसे परफॉर्में करते देख उनके चाहने वालों ने अपना दिल थाम लिया. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, यकीन नहीं होता कि रेखा 69 साल की है. एक यूजर ने लिखा, आप मेरी क्वीन हो. एक यूजर ने लिखा, कितनी खूबसूरत है आप. एक यूजर ने लिखा, इस उम्र में भी मैम कितने अच्छे से डांस मूव कर रही है.