VIDEO: शाहिद कपूर ने ‘भसड़ मचा’ वीडियो से मचाया भौकाल, फैंस बोले- आपकी एनर्जी लेवल…



शाहिद कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा का भसड़ मचा रिलीज हो चुका है. सॉन्ग में एक्टर का बिंदास अंदाज देखने को मिला है. गाने का बीट काफी जोशीला है और ये सुनने के बाद आप खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगे. सॉन्ग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. एक्टर ने गाने के रिहर्सल का एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ट्रिगर वॉर्निंग. सॉन्ग में उनके डेडिकेशन और एनर्जी की झलक दिख रही है. वीडियो पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शाहिद सर हैं तो भसड़ तो मचेगा ही. एक यूजर ने लिखा, आपके बीटीएस वीडियो में आपकी एनर्जी लेवल टॉप पर है. एक यूजर ने लिखा, रिहर्सल के दौरान आपको देखना हमेशा बहुत मजेदार होता है. एक यूजर ने लिखा, मचा डाला. एक यूजर ने लिखा, बेसब्री से इसका इंतजार है. सचमुच शाहिद की ऊर्जा लाजवाब है. बता दें कि देवा इसी महीने 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म रोशन एंड्रूज़ की ओर से निर्दिशत किया गया है.

The post VIDEO: शाहिद कपूर ने ‘भसड़ मचा’ वीडियो से मचाया भौकाल, फैंस बोले- आपकी एनर्जी लेवल… appeared first on Prabhat Khabar.





Source link