विकास ने जीता खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक

विकास ने जीता खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक

हापुड़ भारतीय खेल संघ द्वारा आयोजित खेलो इंडिया नेशनल में उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ गाँव बनखण्डा निवासी विकास कुमार ने नेशनल में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। 8 सितंबर को इलाहबाद में हुई प्रतियोगिता में विकास ने 3000 मी० में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। 21 वर्षीय विकास ने बताया कि उनके पिता विनदर सिंह हलवाई है और उन‌को फिल्म माता ग्रहणी हैं। विकास 10 साल से एथलेटिक्स की तैयारी कर रहे हैं। वआने वाले इंटरनेशनल की भी तैयारी कर रहे है। विकास द्वारा प्रथम स्थान पाकर गोल्ड मेडल लेने से गाँव में खुशी की लहर है।